Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच ऊंचागांव में देसी कट्टे सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा द्वारा अपराध अधिकतर वारदातों में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने अवैध हथियार के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सागर है जो फरीदाबाद के मछगर गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को चंदावली मोहना रोड पर हनुमान मंदिर के पास से अवैध हथियार सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो वह आनाकानी करने लगा इसके पश्चात उसे सदर बल्लभगढ़ थाना लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई जिसमें पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका उसके गांव में किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा है जिसके लिए उसके खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत एक मुकदमा दर्ज है और वह अपनी सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के कोसी से किसी व्यक्ति से यह देसी कट्टा खरीद कर लाया था। इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस पूछताछ के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।