Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने फरीदाबाद शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को अवैध हथियार सहित धर दबोचा है।
आरोपी की पहचान आरिफ पुत्र सलीम निवासी नंगला एनक्लेव पार्ट वन फरीदाबाद के रूप में हुई है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि चोरी की एक वारदात में संलिप्त आरोपी अवैध हथियार सहित भूपानी एरिया में घूम रहा है। जिस पर टीम तैयार कर आरोपी को भूपानी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी आरिफ के खिलाफ अवैध हथियार का मुकदमा आर्म्स एक्ट के तहत थाना भूपानी में दर्ज कराया है।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि आरोपी ने थाना भूपानी एरिया में बने एक ऑफिस में फरवरी 2020 में चोरी की एक वारदात को भी अंजाम दिया था। जिस बारे में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।
क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और ₹3000 रुपए कैश बरामद किए हैं।,,,,पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा है।