Faridabad NCR
ठगों को खाता उपलब्ध करवाने वाला आरोपी गिरफतार, खाते में आए थे ठगी के 2,14,257 रुपए

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : साइबर ठगों द्वारा आमजन को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है, फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से आमजन को साइबर फ्रॉड बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है फिर भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।
पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर साइबर ठगों पर लगातार कार्यवाही की जा रहा है इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने ठगों को खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी अशोक(24) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 29 जून को सेक्टर 8 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लबगढ़ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 24 जुलाई 2023 को उसके पास टेलीग्राम पर एक मैसेज आया, जिसने वर्क फ्रॉम होम के बारे में उसको ब्रीफ किया, शिकायतकर्ता बेरोजगार था और उसके पास कोई इनकम का सोर्स नहीं था इसलिए उनको हां कह दी। इसके उपरांत एक महिला ने उससे व्हाट्सएप पर संपर्क किया और उसको कार्य करने के बारे में समझाया, शुरुआत में उसको कमीशन के रूप में कुछ पैसे मिले जिनको उसने निकाल लिया, इसके बाद शिकायतकर्ता को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां पर ग्रुप एडमिन ने उसको कुछ टास्क दिए, जिस पर शिकायतकर्ता ने अपने खाता से पैसे ट्रांसफर किये और टास्क पूरा होने पर शिकायतकर्ता को कमीशन सहित पैसे वापस मिल गये। ठगों ने शिकायतकर्ता को फिर से टास्क देकर पैसे भेजने बारे कहा, जिस पर शिकायतकर्ता ने विभिन्न ट्रांजैक्शन के माध्यम से 2,30,553 रुपए ठगों के पास भेजें, परंतु जब शिकायतकर्ता ने पैसे विड्रॉल करने चाहे तो ठग उसको गुमराह करते रहे इसके बाद ठगों ने 5 लाख से अधिक रुपयों की डिमांड की, जिस पर उसको ठगी का एहसास हुआ, जिसकी शिकायत पर थाना साइबर बल्लबगढ़ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अक्षय(24) को वासी निवासी बनाड रोड जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है
आरोपी से पुछताछ मे सामने आया कि उसने यह खाता कमीशन के लालच मे आकर रोकेश से लेकर आगे किसी को दे दिया था। आरोपी 12वीं पास है तथा बेरोजगार है।
मामले मे पहले तीन आरोपी सुखदेव(खाताधारक), अशोक व राकेश को गिरफ्तार किया जा चुका है। खाते मे ठगी के कुल 2 लाख 14 हजार रुपये आए थे।
आरोपी अशोक को आगामी पुछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।