Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा लड़ाई झगड़े के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में पुलिस चौकी अग्रसेन की टीम ने एक लड़ाई झगड़े के मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अमन वासी बल्लभगढ ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 8 अक्टूबर को वह रघुबीर कॉलोनी स्थित अपने दूसरे घर पर किराया लेने गया था। जब वह किरायेदार के साथ बात कर रहा था तभी पीछे से कुछ लोग आये, जिन्होंने उस पर हथौडे व राड से हमला कर दिया, जिसमें उसको गंभीर चोटे आई। जिस शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी अग्रसेन की टीम ने कार्रवाई करते हुए हेमन्त गोस्वामी वासी भूदत कॉलोनी, सुमित, दीपक वासी रघुवीर कॉलोनी, अमन कौशिक वासी भगत सिंह कॉलोनी व सचिन वासी गांव मोहना बल्लबगढ को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि हेमन्त के पिता सीताराम मंदिर भूदत कॉलोनी, बल्लभगढ में पुजारी का काम करता था। जिसको अमन ने कमेटी वालों के साथ मिलकर मंदिर से निकलवा दिया था। जिसकी रंजिश रखते हुए हेमन्त ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की ।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जाकर कर हेमन्त व अमन को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है वहीं अन्य तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है।