Faridabad NCR
प्राचीन सांस्कृतिक कला बीन नगाड़ा के माध्यम से पर्यटकों का मनोरजंंन कर रहे हैं
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 फरवरी। 34वें अन्तर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में एक से बढकर जाने माने कलाकार पहुंच रहे हैं। मूल रूप से उदयवीर नगाड़ा पार्टी भी इन्हीं मे से एक कलाकार है। जिन्हें देखने व सुनने के लिए पर्यटकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है और उनकी धुन सुनते ही युवाओं के पैर अपने आप की थिरकने लगते हैं।
मुख्य चौपाल के पीछे की तरफ उदयवीर अपनी पूरी टीम के साथ भारत की प्राचीन सांस्कृतिक कला बीन नगाड़ा के माध्यम से पर्यटकों का मनोरजंंन कर रहे हैं। देसी विदेश पर्यटकों को भी बनी नगाड़ा की धुन इस कदर भा रही है कि वे उनके साथ झूमने लगते है और सेल्फी लेते है।