Connect with us

Faridabad NCR

हरियाणवी मोरबीन लहरे पर जमकर थिरके दर्शक

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 मार्च। सूरजकुंड में  चल रहे 35 वे अंतर राष्ट्रीय शिल्प मेले में केवल शिल्प से जुड़े हुए कलाकार ही नहीं, बल्कि अन्य कलाकर भी अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे  हैं। हम यहां बात कर रहे हैं हरियाणा के करनाल जिला के गांव संघोई की बैगपाइपर (मोरबीन) पार्टी की। जोकि इन दिनों मेले में आ रहे दर्शकों का प्राचीन हरियाणवी  लहरा वादन से खूब मनोरंजन कर रही है। अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में देश के अलग अलग राज्यों से मेला देखने आ रहे दर्शक विशपुर गेट पर  बैगपाइपर पार्टी की धुन पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं।
सूरजकुंड मेला में कलाकार शीशपाल के नेतृत्व में भाग ले रही पार्टी में सुखपाल,विकास,महिपाल,गुलजार और साहिल कुमार अपने प्राचीन वाद्ययंत्रों ताशा,डुग्गी, साड्रम आदि से खूब मनोरंजन कर दर्शकों का मन मोह रहे हैं। मेला में आने वाला हर दर्शक मेला परिसर में मोरबीन यानि बैगपाइपर की धुन सुनते ही थिरकने को मजबूर हो जाता है।
करनाल के गांव संघोई के पार्टी लीडर शीशपाल बताते हैं कि वे पिछले कई सालों से अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में आ रहे हैं। उनका कहना है कि देश और प्रदेश की सरकार लोक कलाओं की परंपरा को बरकरार रखने के लिए कलाकारों को पूरा मान सम्मान दे रही है। इस तरह के मेलों में ही प्राचीन हरियाणवी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com