Faridabad NCR
आजादी के अमृत महाेत्सव के तहत फरीदाबाद में हो रहा है सबसे बड़ा फेस्टिवल
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में 5 जून को पर्यावरण दिवस के मौके पर सेक्टर 31 में म्यूजिक बेंड की प्रस्तुति दी गई। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। सोमवार को इवेंट के पांचवें दिन एनआईटी स्थित केएल मेहता दयानंद महिला कॉलेज में महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 500 प्लास्टिक की बोलतें इक्कठा की गई। उन्होंने बताया कि पांच दिनों में हम 5 हजार से अधिक बोतलें इक्कठा कर चुके हैं। कार्यक्रम के अंत तक हम 75 हजार बोतल इक्कठा कर उससे आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो बनाएंगे। शाम के समय एनआईटी स्थित राेज गार्डन में म्यूजिकल बेंड व नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी गई। कॉलेज में हुए कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर इंद्रजीत, विजयश्री अत्री, आंनद मेहता व कॉलेज का स्टाॅफ मौजूद था।