Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फरीदाबाद में 75 दिन के मेगा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को इवेंट शुरू हुए 5 दिन पूरे हो गए हैं। पांचवें दिन एनआईटी क्षेत्र में दो जगहों पर इवेंट आयोजित किए गए। इस वीएंड पर एक बार फिर से दो दिन तक बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संभार्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देशवाल ने बताया कि संभार्य फाउंडेशन, सर्वोदय फाउंडेशन व नगर निगम फरीदाबाद मिलकर इस 75 दिवसीय इवेंट का आयोजन कर रहा है। हमने 2 जून को सेक्टर 2 से इस अभियान की शुरूआत की थी। उस दिन से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 3 जून को सर्वोदय अस्पताल के सभागार में महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम किया गया और एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। इस दौरान सर्वोदय नर्सिंग कॉलेज की लगभग 200 छात्राओं ने मौजूद रही। सर्वोदय फाउंडेशन की फाउंडर अंशु गुप्ता की देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। 4 जून को दिन के समय गवर्नमेंट कॉलेज मोहना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया। शाम को सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में बेटी बचाओ को लेकर एक लघु नाटक का मंचन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में 5 जून को पर्यावरण दिवस के मौके पर सेक्टर 31 में म्यूजिक बेंड की प्रस्तुति दी गई। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। सोमवार को इवेंट के पांचवें दिन एनआईटी स्थित केएल मेहता दयानंद महिला कॉलेज में महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 500 प्लास्टिक की बोलतें इक्कठा की गई। उन्होंने बताया कि पांच दिनों में हम 5 हजार से अधिक बोतलें इक्कठा कर चुके हैं। कार्यक्रम के अंत तक हम 75 हजार बोतल इक्कठा कर उससे आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो बनाएंगे। शाम के समय एनआईटी स्थित राेज गार्डन में म्यूजिकल बेंड व नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी गई। कॉलेज में हुए कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर इंद्रजीत, विजयश्री अत्री, आंनद मेहता व कॉलेज का स्टाॅफ मौजूद था।