Connect with us

Faridabad NCR

पिछले 20 वर्ष में रोडवेज बसों की सबसे बड़ी खरीद, 31 मार्च तक रोडवेज के बेड़े में होगी 5 हजार सरकारी बसें : मूलचंद शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 अक्तूबर। हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 31 मार्च तक हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 5 हजार बसें हो जाएंगी। पिछले 20 वर्षों में रोडवेज की 1300 बसों की सबसे बड़ी खरीद के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मंजूरी दी है। श्री मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इससे आम जनता को सीधे लाभ मिलेगा।

परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोडवेज गरीब आदमी का जहाज है। आज देशभर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में हरियाणा रोडवेज की धाक है। हरियाणा रोडवेज में आए दिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए सरकार ने 1300 बसों की खरीद का फैसला लिया है। इसमें 1 हजार सामान्य बसें, 125 मिनी एसी बसें और 150 एसी बसें शामिल हैं। इन बसों की खरीद को हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में मंजूरी मिल गई है।

809 बसों की बॉडी हो रही तैयार,100 बसें मिली

परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की 809 बसों की बॉडी भी तैयार हो रही है। अभी तक 100 बसों की बॉडी तैयार हो चुकी है, जो अलग-अलग डिपो में जा चुकी हैं। बाकी 700 बसों की बॉडी भी जल्द तैयार हो जाएगी और इनकी डिलीवरी भी जल्द मिलेगी। इसके बाद प्रदेश में कुल 5 हजार बसों का बेड़ा हो जाएगा।

550 इलेक्ट्रिक बसों का अगले महीने होगा टेंडर

परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक बसों को भी शामिल किया जाएगा। परिवहन विभाग अगले महीने 550 इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर करने जा रहा है। उसके बाद जल्द ही इन इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जाएगी।

पिंक बसों में सवारी करेगी स्कूल, कॉलेजों की बेटियां

परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि स्कूल, कॉलेजों, पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाली बेटियां अब हरियाणा रोडवेज की पिंक बसों में सवारी करेंगे। इन बेटियों के लिए विशेष तौर पर स्कूल, कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में हरियाणा रोडवेज की इन पिंक बसों को लगाया जाएगा। इन बसों की खरीद भी जल्द पूरी होगी और इन्हें हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल किया जाएगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com