Faridabad NCR
‘सम्मान दिवस’ पर होगी हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी रैली : चौ. अभय चौटाला

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : इनेलो सुप्रीमो चौ. अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों से हरियाणा में भाजपा की सरकार ने केवल लोगों में जात-पात का जहर घोलने और धर्म के नाम पर बांटने और प्रदेश का भाईचारा खराब करने का काम किया है। आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। इससे पहले बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार में शराब, गेहूं, धान और रजिस्ट्री के बड़े घोटाले हुए। आम आदमी त्राहि-त्राहि कर रहा है और इस सरकार से लोगों का अब पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है। अभय सिंह चौटाला शनिवार को इनेलो जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा के संयोजन में शुभम गार्डन में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान फरीदाबाद की धरा पर पहुंचने पर इनेलो जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा के नेतृत्व में अभय चौटाला का इनेलो कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने ‘चौ. देवीलाल अमर रहे, चौ. ओमप्रकाश चौटाला अमर रहे, इनेलो पार्टी जिंदाबाद’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को इनेलोमय कर दिया। इस दौरान जहां मोहना,खेड़ी गांव सहित कई गाँवों की मौजिज सरदारी ने अभय चौटाला व रामपाल माजरा को सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया वहीं सैकड़ों लोग इनेलो में आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल हुए, जिन्हें चौ. अभय चौटाला ने पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर इनेलो जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा ने चौ. अभय सिंह चौटाला व रामपाल माजरा सहित सभी वरिष्ठ इनेलो नेताओं का कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुुंचने पर आभार जताया और विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद से बड़ी संख्या में लोग रोहतक में आयोजित सम्मान रैली में अपनी भागेदारी निभाएंगे। उन्होंने इस रैली के लिए अपनी ओर से पांच लाख रुपए की राशि भी देने की घोषणा की। कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति पर इनेलो सुप्रीमो चौ. अभय चौटाला ने इनेलो जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आज इस बैठक को कार्यकर्ता सम्मेलन में तब्दील होता देख उन्हें यकीन हो गया है कि फरीदाबाद की जनता के दिलों में चौ. देवीलाल बसते है और उन्हें उम्मीद है कि 25 सितंबर को बड़ी संख्या में लोग यहां से रोहतक पहुंचेंगे। चौ. अभय चौटाला ने जजपा पर तंज कसते हुए हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में जनता ने उनका बिस्तर बांध दिया है, इसलिए वह जजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपील करते है कि 25 सितंबर की रोहतक रैली में शामिल होकर अपने पाप धोने का काम करे ताकि उनकी अंतर आत्मा पूरी तरह से शुद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, आज हरियाणा भी बाढ़ की चपेट में आ गया है, लेकिन सरकार जमीनी स्तर पर लोगों को कोई मदद नहीं उपलब्ध करवा रही है, इससे साबित हो गया है, यह सरकार केवल घोटालों की सरकार है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंजाब के बाढ़ प्रभावित 350 गांव गोद लिए हैं, जिससे वह राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं। पंजाब हमारा बड़ा भाई है,यह काम हम राजनीति से ऊपर उठकर कर रहे है। सिरसा जिले के हर एक गांव ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों को गोद दिला रखा है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जेजेपी ने आज अपने पोस्ट से चौधरी देवीलाल का फोटो हटा दिया है और चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का फोटो लगाकर लोगों के बीच जा रहे हैं। आने वाले समय में जेजेपी अपने चाचा का फोटो लगाकर लोगों के बीच जाएगी। उन्होंने मंच से लोगों को निमंत्रण देते हुए कहा कि 25 सितंबर को जननायक ताऊ देवीलाल जयंती पर रोहतक में आयोजित रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुुंचकर इसे कामयाब करना है क्योंकि इस रैली की सफलता से हरियाणा में एक नए राजनैतिक परिवर्तन की शुरुआत होगी। इस मौके पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने भी अपने संबोधन में भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर किया और आंकड़े प्रस्तुत कर बताया कि आज हरियाणा कर्ज के बोझ तले दब रहा है और कर्ज उतारने के लिए सरकार और कर्ज लेती जा रही है, हमारे युवा बेरोजगारी के दलदल में धंस रहे है, नशे की गिरफ्त में आ रहे है, लेकिन सरकार कोई कारगर कदम नहीं उठा रही। उन्होंने कहा कि आप 25 सितंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोहतक पहुंचकर चौ. देवीलाल को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करे। श्री चौटाला ने कहा कि सम्मान दिवस पर हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी रैली आयोजित होगी और इस रैली की सफलता के बाद भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो जाएगी। इसके उपरांत चौ. अभय सिंह चौटाला, रामपाल माजरा,इनेलो जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा व जिले के इनेलो नेताओं के साथ सेक्टर-11 स्थित जिला इनेलो कार्यालय पर ध्वजारोहण भी किया।