Connect with us

Faridabad NCR

बाढ़ पीडि़तों की हरसंभव मदद के लिए प्रयासरत है भाजपा सरकार : पं. टेकचंद शर्मा

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : यमुना का जलस्तर बढऩे के चलते बाढ़ की चपेट में आए गांवों में प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर राहत बचाव कार्य चलाए जा रहे है। इसी कड़ी में पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पं. टेकचंद शर्मा  ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के निर्देशानुसार अधिकारियों और अपनी टीम के साथ राहत शिविर में जाकर स्थिति का जायजा लिया और पीडि़तों से मुलाकात कर उनका दुख बांटा। उन्होंने शिविरों में मेडिकल कैंप में डाक्टरों से बातचीत कर बीमारियों की भी जानकारी ली और स्पष्ट कहा कि पीडि़तों के रखरखाव में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस मौके पर पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में नायब सरकार पूरी तरह से पीडि़तों के साथ खड़ी है और उनकी हमदर्द बनकर मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में किसानों की जो भी फसलें नष्ट हुई है या फिर उनके मकान क्षतिग्रस्त हुए है, सरकार उनके साथ है और पीडि़तों को हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह संकट का समय है, जो जल्द ही बीत जाएगा और फिर से सब कुछ बेहतर हो जाएगा, इसलिए सभी को धैर्य रखने की जरूरत है। श्री शर्मा ने बताया कि यमुना के तेज बहाव के चलते मोहना-बागपुर सडक़ मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है, उन्होंने मौके से उपमंडल अधिकारी मयंक भारद्वाज से एनडीआरएफ टीम द्वारा मोटर वोट उपलब्ध कराने के निर्देश दिया वहीं नायब तहसीलदार को समय-समय की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजें और लोगों की परेशानी को हल करने के लिए कारगर कदम उठाए। उन्होंने कहा कि हर साल खादर क्षेत्र के लोग इस संकट से गुजरते है, इसलिए उन्हें इस संकट से छुटकारा दिलाया जाएगा और सुरक्षित क्षेत्र में प्लाट उपलब्ध करवाने की मांग को भी उठाया जाएगा। वहीं यमुना पार, पंचायत झुग्गी तथा अन्य गांवों के जनप्रतिनिधियों से फोन पर उनसे उनकी परेशानी जानकर अधिकारियों को उनकी समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत पूर्व विधायक पं. टेकचंद शर्मा शाहूपुरा खादर व मोहना मंडी में राहत शिविर का जायजा लिया लोगों पीडि़तों से जानकारी ली। श्री शर्मा ने कहा कि आज पूरे दिन के क्षेत्रीय बाढ़ ग्रस्त दौरे की रिपोर्ट को वह मुख्यमंत्री नायब सैनी से अवगत करवाएंगे और राहत बचाव कार्य और बेहतर तरीके से चलाने का अनुरोध करेंगे।  इस अवसर पर उनके साथ डॉ तेजपाल शर्मा, सुरेंद्र तंवर, वरिष्ठ भाजपा नेता किशन ठाकुर, युद्धवीर सिंह, मंडी प्रधान हरिओम शर्मा, भाजपा नेता प्रमोद कौशिक, राजेश सरपंच, मोहन कौशिक सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com