Connect with us

Faridabad NCR

गरीब, युवा व आम जनता को गुमराह करने वाला है बजट : नीरज गुप्ता

Published

on

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नीरज गुप्ता ने केंद्रीय बजट को गरीब, युवा, किसान व आम जनता को गुमराह करने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में आम लोगों के लिए कुछ नहीं है बल्कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का सरकार ने प्रयास किया है। यहां जारी प्रेस बयान में नीरज गुप्ता ने कहा कि इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती, मनरेगा आदि का बजट घटा है, जबकि महंगाई, रोजगार, आर्थिक समानता, घटती आय को लेकर कोई योजना नहीं बनाई गई। वहीं गरीब, एससीएसटी, बैकवर्ड क्लास व अल्पसंख्यकों के लिए बजट में कोई चर्चा नहीं की गई वहीं आम आदमी, गरीब, व्यापारी, कर्मचारी, उद्योगपतियों को भी इस बजट से काफी राहत थी, लेकिन इस बजट में उन्हें को रियायत नही दी। एक बार फिर भाजपा सरकार ने अपना दोहरे चेहरा जनता के समक्ष उजागर कर दिया है जनता को इस बजट से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन यह बजट पूरी तरह से गरीब विरोधी है। वहीं प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता ने भारतीय संविधान निर्माता समिति के सदस्य एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. रणवीर सिंह हुड्डा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की और कहा कि रणवीर हुड्डा ने देश की आजादी के लिए जो योगदान दिया है, उसके लिए वह सदैव लोगों द्वारा याद किए जाते रहेंगे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com