Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस टीम थाना छायंसा ने खेल-खेल में घर से लापता हुए 3 बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले किया है।
आपको बता दें कि मामला कल रात का है पुलिस टीम को सूचना मिली कि 3 बच्चे गांव अटाली से गायब हो गए हैं। पूरे गांव में इस बात को लेकर हैरानी थी कि आखिर तीनों बच्चे कहां चले गए हैं।
इंस्पेक्टर कुलदीप और उनकी टीम रात भर खेतों में बच्चे को ढूंढती रही।
पुलिस टीम की इस कार्य के लिए जितनी सराहना की जाए उतनी ही कम है।
पुलिस टीम ने बच्चों को सुबह के समय धान के खेतों से बरामद करने में सफलता हासिल की।
पुलिस टीम के द्वारा जब बच्चों की काउंसलिंग की गई तो मालूम हुआ कि बच्चे खेलते समय घर से खेतों में चले गए थे और फिर रास्ता भटक गए थे।
रास्ता भटकने के कारण बच्चे घर वापस नहीं आ पाए और इस दौरान रात हो गई। ठंड और डर के कारण तीनों बच्चे धान के खेतों में पराली में छिपकर सो गए।
पुलिस टीम ने तीनों बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।
बच्चों के परिजनों ने और ग्राम वासियों ने थाना छायंसा एसएचओ कुलदीप और उनकी टीम को धन्यवाद किया है।