Panchkula Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय महाविद्यालय पंचकुला द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित राज्य सभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सात दिवसीय शिविर के अंतिम दिन स्वयं सेवकों ने प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राकेश पाठक के नेतृत्व में एक जागरुकता रैली निकाली जिसका उद्देश्य लोगो को स्वच्छता तथा प्लास्टिक के दुरपयोग से बचने के लिए प्रेरित किया गया। एनएसएस स्वयं सेवकों ने झुग्गी बस्ती में जाकर वहां रहने वाले लोगो से बातचीत की। तथा उन्हें कचरा न जलाने, बच्चो को स्कूल जाने, जीवन में स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक किया गया। रैली के समापन के पश्चात प्राध्यापक जितेंद्र आर्य ने स्वयं सेवकों को संबोधित किया। दोपहर के भोजन के पश्चात सभी स्वयं सेवक स्पोर्ट्स ग्राउंड में एकत्रित हुए। महाविद्यालय में आगंतुक मुख्य अतिथि महोदय राज्य सभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने सात दिवसीय शिविर के दौरान अपना विशेष योगदान देने पर उमेश, अनुराग, विनीत, और यमराज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय प्राचार्य श्री डी एस लांबा ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के सफल आयोजन के लिए प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राकेश पाठक और वीना जांगड़ा को बधाई और शुभकामनाएं दीं।