Connect with us

Faridabad NCR

तिगांव के बच्चे खेलों में कर रहे है प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित : ललित नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 23 से 26 जुलाई तक नेपाल के पोखारा स्थित रंगशाला स्टेडियम में दो देशों के बीच आयोजित ओपन इंविटेशनल इंटरनेशन चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली गई विभिन्न खेल प्रतियोगिता में तिगांव क्षेत्र के विभिन्न गांवों के खिलाडिय़ों ने मैडल जीतकर अपनी माटी का नाम गौरवान्वित करने का काम किया है। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 12 बच्चों ने 39 गोल्ड मेडल व 11 सिल्वर मेडल जीते है, इन खिलाडिय़ों में तीन लड़कियां भी शामिल है। क्षेत्र के गांव चीरसी से मनीष, दक्ष, सचिन, देविका, बदरपुर से चांदनी, अंशिका, महमूदपुर से टीटू, कबूलपुर से हर्ष खत्री और पारस, फरीदाबाद से हंस, सिडाक से भविष्य नागर ने अपनी खेल प्रतिभा के बल पर तिगांव का नाम न केवल देश बल्कि विश्व पटल पर चमकाया है। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित नागर ने आज इन सभी खिलाडिय़ों से मुलाकात कर इन्हें सम्मानित किया और उनकी हौंसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री नागर ने कहा कि तिगांव क्षेत्र की पावन धरती के इन बच्चों ने अपनी मेहनत से न केवल अपना बल्कि अपने परिवार, गांव और जिला व प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है, आज क्षेत्र के सभी लोगों को इन बच्चों पर नाज है और इन बच्चों ने दूसरे बच्चों के लिए भी एक उदाहरण पेश किया है कि आज के दौर में खेलों में भी सुनहरा भविष्य बनाया जा सकता है, बस जरूरत है और मेहनत और एकाग्रता से लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने की। श्री नागर ने सभी बच्चों के कोच, परिजनों व सगे-संबंधियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ये युवा खिलाड़ी क्षेत्र का नाम इसी प्रकार विदेशों में चमकाने का काम करेंगे। इस मौके पर कोच राजकुमार नागर, कमल चंदीला, संजय कौशिक चेयरमैन, मनोज नागर, संजय गुप्ता, गंगाराम नरवत, संजय, राजेश आदि मौजूद थे।  गौरतलब है कि गांव चीरसी से मनीष ने ब्यावज अंडर-14 वर्ग में लॉग जम्प, ज्वैलिन रिले रेस 4गुणा 400 में चार गोल्ड मेडल जीते, जबकि दक्ष ने हाई जम्प 200 मीटर ट्रिपल जम्प में तीन गोल्ड मेडल, रिले 4 गुणा 100 मीटर में एक सिल्वर मेडल जीता वहीं सचिन ने लडक़ों के अंडर-12 वर्ग में 200 मीटर बॉल थ्रो में दो गोल्ड, सौ मीटर लॉग जम्प में दो सिल्वर सहित कुल चार मैडल जीते। गांव चीरसी की ही रहने वाली देविका ने गल्र्स अंडर-12 वर्ग में सौ मीटर दो सौ मीटर ज्वैलिन थ्रो में तीन गोल्ड मैडल जीते। बदरपुर गांव की निवासी चांदनी यादव ने गल्र्स अंडर-19 वर्ग में सौ मीटर ट्रिपल जम्प में तीन गोल्ड मेडल जीते, जबकि अंडर-17 वर्ग में अंशिका ने सौ मीटर ट्रिपल जम्प ज्वैलिन थ्रो में 3 गोल्ड मैडल जीते। गांव महमूदपुर निवासी टीटू ने ब्यावज अंडर-17 वर्ग में लॉग जम्प ज्वैलिन थ्रो में तीन गोल्ड ेमैडल तथा रिले 4 गुणा 100 मीटर में एक सिल्वर मेडल सहित चार मेडल जीते। गांव कबूलपुर निवासी हर्ष खत्री ने ब्यावज अंडर-16 वर्ग में सौ मीटर ट्रिपल जम्प, ज्वैलिन थ्रो तथा रिले रेस 4 गुणा 100 में कुल चार गोल्ड मैडल जीते वहीं गांव सिडाक निवासी भविष्य नागर ने ब्यावज अंडर-12 वर्ग में सौ मीटर लॉग जम्प बाल थ्रो रिले रेस 4 गुणा 100 में चार गोल्ड मैडल जीते।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com