Faridabad NCR
महान देशभक्त के रुप में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश हमेशा करता रहेगा याद : सोहनपाल सिंह

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भारत की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद, जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती भाजपा फरीदाबाद महानगर के जिला कार्यालय पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सोहनपाल सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक दक्ष राजनीतिज्ञ, विद्वान और स्पष्टवादी के रूप में वे अपने मित्रों और शत्रुओं द्वारा सामान रूप से सम्मानित थे और एक महान देशभक्त और संसद शिष्ट के रूप में भारत उन्हें सम्मान के साथ याद करता है। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। संसद में अपने भाषण में उन्होंनें धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर के अलग संविधान और अनुच्छेद 370 के विरोध में जो संघर्ष किया, वो आज भी हमें प्रेरणा देता है। सोहनपाल सिंह ने कहा कि उन्हें गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर अखंड भारत के संकल्प को साकार किया है। अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त करना डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने भाजपा कार्र्यकर्ताओ से उनके आदर्शाे को अपनाते का संकल्प लेते हुए देश व समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया। इसके उपरांत जिला अध्यक्ष सोहन पाल सिंह ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता राघव, युवा मोर्चा अध्यक्ष कार्तिक वशिष्ठ, वरिष्ठ कार्यकर्ता अनुराग गर्ग, स्वराज भाटी, सुषमा यादव, मनीष यादव, मंडलों के अध्यक्ष संजय जांगड़ा, कुलदीप सिंह माथारू, पवन सैनी, संगीता नेगी , सचिन गर्ग,गजेंद्र वैष्णव, बी के वर्मा, जगबीर सिंह फोगाट, सोशल मीडिया से सचेत जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।