Faridabad NCR
बीजेपी संगठन मे नई ऊर्जा पैदा करने का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष ओ पी धनखड़ को जाता है : पूर्व मंत्री विपुल गोयल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भारतीय जनता पार्टी के नौ सालों के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में आज तिगांव विधानसभा के फरीदपुर में ट्रिपल नाइन गार्डन में व्यापारी -उद्यमी के संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद पहुँचने पर सभी उद्यमी और व्यापारियों की तरफ से भी प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।
पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष की तारीफ़ करते हुए कहा की ज़ब वो साथ में कैबिनेट में काम कर रहे थे तब ओ पी धनखड़ की ही सोच थी की प्रदेश में पढ़ी लिखी पंचायते हों और आज प्रदेश में पढ़ी लिखी पंचायते जो है उसका श्रेय प्रदेश अध्यक्ष ओ पी धनखड़ और माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है और बड़े गर्व की बात है जो आज अन्य राज्य भी हमारे प्रदेश की तरह ही पढ़ी लिखी पंचायत चुनने के फैसले ले रहे है।
इस अवसर पर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा की किसी भी देश को उसकी अर्थव्यवस्था ही मजबूत बनती है क्योंकि अर्थव्यवस्था ही देश की रीढ़ की हड्डी का काम करती है और आज गर्व है हर हिंदुस्तानी को क्योंकि अन्य देशो की तुलना में भारत की अर्थव्यवस्था बेहतरीन है और इसका श्रेय देश के प्रत्येक नागरिक को जाता है क्योंकि देश की जनता ने देश की बागडोर ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो में सौप रखी है जो हर वर्ग के लोगों के उत्थान का काम करते हुए सबका साथ सबका विकास की नीति से काम करते है।
अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने आगे कहा की देश के प्रधानमंत्री ने व्यापारी वर्ग का हमेशा ही विशेष ध्यान रखा है और व्यापारियों के लिये केंद्र सरकार ने बहुत ही सराहनीय फैसले लिए फिर वह चाहे जीएसटी लागू करने की बात हो या व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाने की पहल हों, इसके अलावा जैम पोर्टल का गठन भी सरकार का सराहनीय कदम है ताकि उद्यमी और व्यापारी सीधे सरकार से संपर्क कर अपने व्यापार को बढ़ा सकें। पूर्व मंत्री ने आगे कहा की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में पूरी दुनिया में विकट संकट की स्थिति पैदा हो गई थी लेकिन उस समय भी केंद्र सरकार ने व्यापारियों को बीस लाख करोड़ का पैकेज और तीन लाख करोड़ का लोन देकर उद्योगों को संजीवनी देने का काम केंद्र की बीजेपी सरकार ने किया।
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने मंच के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष को बताया की जो व्यापारी लोग यहाँ आये हुए है वो एक- एक व्यापारी कई -कई हजार लोगों के रूप में बैठा है और यही व्यापारी वर्ग फरीदाबाद की दशा और दिशा दोनों तय करने का काम करता है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने मंच से दोबारा बीजेपी सरकार को बनाकर प्रदेश और देश में कमल खिलाने के लिए व्यापारियों का समर्थन माँगा जिसका सभी व्यापारियों ने खड़े होकर दोबारा कमल खिला बीजेपी सरकार बनाने का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री ने मंच संचालन कर रहे प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी की भी सराहना की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, विधायक राजेश नागर, बड़खल विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, रूप सिंह नागर, अजय गौड़ राजनीतिक सलाहकार, हुकुम सिंह भाटी चेयरमैन, एच के बत्रा प्रधान इंडस्ट्रियल, हेमंत शर्मा, कृष्ण कौशिक, अरुण बजाज, गौतम चौधरी और राजेश सिंह के साथ-साथ फरीदाबाद के तमाम बड़े उद्योगपति इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।