Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि 29/30 जुलाई की रात को गांव तिलपत में जान से मारने की नियत से फायर किया गया था जिस संबंध में ओम प्रकाश वासी गांव तिलपत, फरीदाबाद की शिकायत पर थाना पल्ला में हत्या के प्रयास की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। शिकायत में आरोप लगाया गया कि 30 जुलाई रात में शिकायतकर्ता के घर के बाहर आवाजे सुनाई दी, बाहर आकर देखा तो तीन लडके खडे हुए थे, जिनके पास हथियार थे जिन्होंने शिकायतकर्ता का नाम पुकारा और फायर कर दिया। इसके बाद वो गाडी में बैठे और दो फायर और कर वहां से भाग गये।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रिंस (25) वासी नगंला एन्क्लेव पार्ट-2, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
प्रांम्भिक पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता व नितिन रोहतकिया की कहासुनी हुई थी। जिस बारे नितिन ने आरोपी प्रिंस व विकाश को बताया और नितिन ने कहा कि ओमप्रकाश को देखते है इसके बाद 29 जुलाई को आरोपी नितिन रोहतकिया ने प्रिंस व विकाश को बुलाया और रात को आरोपी नितिन कहासुनी की रंजिश रखते हुए प्रिंस व विकाश को गाडी में साथ लेकर शिकायतकर्ता के घर गांव तिलपत गये। जहां पर आरोपी प्रिंस ने तीन फायर किये और वहां से भाग गये। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है। जिसके विरूद्ध मारपीट, छीना झपटी, लुट, हत्या व हत्या के प्रयास सहित 8 मामले दर्ज है। आरोपी प्रिंस की जानकारी नितिन रोहतकिया से जेल में हुई थी। प्रिंस दिसम्बर 2024 में जमानत पर जेल से बाहर आया है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाकर पूछताछ की जा रही है।