Faridabad NCR
आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले आरोपी को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर प्रभारी जितेंद्र कुमार की टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रकाश है जो फरीदाबाद के संत नगर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को सेक्टर 16 की मंडी के पास स्विफ्ट गाड़ी में आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाते हुए काबू किया था।आरोपी के कब्जे से 13,150/-रु नगद, 1 मोबाईल और 1 गाड़ी बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 17 में जुआ अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी सट्टे के दो मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पहले खुद सट्टा लगाता था जो काफी पैसे हार गया था इसके बाद आरोपी ने सट्टा लगवाने का काम शुरू किया और वह आईपीएल मैच पर दूसरे लोगों को सट्टा खिलाता था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।