Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने आरोपी ओमफंगा उर्फ अन्नू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने ओमफंगा उर्फ अन्नू वासी गांव भाकरी सैनिक कॉलोनी को तिगांव एरिया से काबू किया है, जिससे देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना तिगांव में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी ओमफंगा उर्फ अन्नू से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 5000/-रु में देसी कट्टे को किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपी परचून की दुकान करता है।
आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।