Faridabad NCR
घर से लापता नाबालिक लडकी को अपराध शाखा KAT व थाना ओल्ड की टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए होडल से किया तलाश
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 03 जनवरी । बता दे कि थाना ओल्ड फरीदाबाद में नाबालिक लडकी(16) के परिजनों ने अपनी लड़की की गुमशुदगी बारे एक शिकायत दी, जिस पर थाना ओल्ड में 23 अक्टूबर 2024 को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में थाना पुलिस टीम ने अपराध शाखा KAT की टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सूत्र व तकनीकी सहायता से लडकी का होडल पलवल में पता लगाया। जहां से पुलिस टीम ने नाबालिक लडकी को तलाश कर फरीदाबाद लाया गया।
नाबालिक लडकी के लीगल एड के सम्मुख ब्यान कराए गए। लडकी ने बताया कि वह अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज थी। जिस पर वह बिना बताए घर से निकल गई थी। जिसकी आगामी कार्यवाही थाना पुलिस के द्वारा की जा रही है।