Faridabad NCR
शराब तस्करी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा NIT की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम ने इमरान खान को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया की पुलिस लगातार शराब तस्करों पर कार्यवाही कर रही है इसी क्रम में 24 जनवरी को अपराध शाखा टीम ने गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर आरोपी इमरान खान वासी बदरपुर, साउथ दिल्ली को लेबर चौक सेक्टर- 21D के पास से काबू किया है। आरोपी से 4 पेटी और 191 पव्वे अग्रेजी शराब व 4 पेटी और 11 बोतल बीयर बरामद कि गए है। जिसके खिलाफ थाना NIT में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी पैसे कमाने की नियत से शराब बेचने के लिए लाया था। आरोपी पर पहले भी शराब तस्करी और लडाई-झगडे के मामले दिल्ली में दर्ज है। पुछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाही की गई।