Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी हिमेश आर्या को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने हिमेश आर्या वासी सेक्टर-21, फरीदाबाद हाल खानपुर, दिल्ली को NIT-4 एरिया से काबू कर एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना एस.जी.एम. नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हिमेश आर्या लेबर का काम करता है और देशी कट्टा को 5000/-रू में गाजियाबाद से किसी अंजान व्यक्ति से लेकर आया था। आरोपी पर पूर्व में चोरी के दो मामले दर्ज है। माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया।