Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी बंटी (30) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बंटी वासी सेक्टर-55 हाल सेक्टर-3 बल्लभगढ़, फरीदाबाद को एक देसी कट्टा सहित सर्वोदय अस्पताल, सेक्टर-8 के पिछे से गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ थाना सेक्टर-8 फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने देशी कट्टा हवाबाजी के लिए किसी अंजान व्यक्ति से 6000/-रू में खरीदा था। आरोपी नशा करने का आदी है और पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।