Faridabad NCR
घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली नौकरानी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली आरोपी मधु(47) उर्फ मंदोदरी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजीव कालोनी फरीदाबाद में रहने वाले गौरव ने पुलिस थाना सेक्टर 58 में अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने अपने घर पर नौकरानी लगभग 6 साल से रखी हुई है तथा 17 अप्रैल को मै अपने बच्चो के साथ उतराखण्ड घुमने गया हुआ था जो 19 अप्रेल की सुबह मेरी नौकरानी का फोन आया की 18 अप्रैल की रात को किसी ने घर के अन्दर चोरी कर ली है बेड व अलमारी का सारा सामान भिखरा पडा था तथा सोने व चॉदी के आभुषण चोरी हो गए थे जिनकी किमत करीब 15 लाख रुपये थी जिस संबंध थाना सेक्टर 58 मे चोरी की धाराओ मे मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 टीम ने कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना व तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी नौकरानी मधु(47) वासी राजीव कॉलोनी सेक्टर 58 फरीदाबाद को राजीव कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है
आरोपी महिला ने पुछताछ में बतलाया कि वह 6 साल से शिकायतकर्ता के घर मे नौकरानी का काम कर रही थी तथा सभी उस को अपने परिवार का हिस्सा मानकर उस पर विश्वास करते थे जिसका फायदा उठाकर उसने 18 अप्रैल कि रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था आरोपी महिला पर कर्ज था जिसको चुकाने के लिए उसने चोरी की थी
आरोपी महिला को बरामदगी व आगामी पुछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है