Faridabad NCR
मोबाइल टावर से चोरी के मामले में अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने कबाडी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj :05 जनवरी। बता दे कि 01 जनवरी को पुलिस चौकी चांदपुर में कृष्णा ने गांव शहाजापुर में स्थित मोबाइल टावर से RRU डिवाइज चोरी होन बारे शिकायत दी थी। जिस संबंध में थाना छायंसा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने 02 जनवरी को मनोज कुमार व प्रदूम को गिरफ्तार किया था। आरोपी मनोज को जेल भेज दिया गया तथा आरोपी प्रदूम को पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान प्रदूम से चोरी शुदा RRU डिवाइस बरामद किया गया तथा वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है।
पूछताछ में आरोपी प्रदूम ने बतलाया कि सितम्बर 2024 में भी सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में एक मोबाइल टावर से RRU डिवाइस चोरी किया था। जिसको कबाडी साबिर को बेच दिया था। इसके अतिरिक्त उसने दिल्ली, गाजियाबाद व नोयडा में भी टावर से चोरी की थी। वह माल भी साबिर कबाडी को बेच दिया था। जिसपर अपराध शाखा की टीम ने प्रदूम की निशान देही पर कबाडी साबिर वासी शहजामाल गोंडा रोड़ जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश हॉल मयूर विहार फेश 3 दिल्ली को गिरफ्तार किया है तथा साबिर से 6 RRU डिवाइस व 10000/-रु नगद बरामद हुए। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।