Faridabad NCR
देश की तानाशाही सरकार चंद दिनों की मेहमान: जगजीत शर्मा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अग्रीपथ नाम देकर युवाओं को सेना में भर्ती का चार साल का झुंझना देने की केंद्र सरकार की कोशिश युवाओं ने असफल कर दी है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते आज देश का युवा अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गया है। उक्त वक्तव्य राहुल-प्रियंका गांधी सेना (कांग्रेस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हिमाचल प्रदेश प्रभारी जगजीत शर्मा ने प्रैसवार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रकट किए। श्री शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि यह सरकार केवल जुमलों की सरकार है। युवाओं को प्रति वर्ष दो करोड़ सरकारी नौकरी देने का वायदा कर सत्ता पर काबिज होने वाले आज युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर उतारू हैं। सेना में चार साल की नौकरी देने पर अपनी पीठ थपथपाने वाले सत्ताधारी आज युवाओं के आक्रोष के सामने हैं। सेना में भर्ती होने का हर भारतीय युवा का एक सपना होता है क्योंकि देशभक्ति का जज्बा हिन्दुस्तान के युवाओं में कूट-कूट कर भरा हुआ है लेकिन केंद्र की जुमला सरकार ने देश के भविष्यरूपी युवाओं के ख्वाब को चकनाचूर करने का काम किया है। वरिष्ठ नेता जगजीत शर्मा के अनुसार आज सड़कों पर वही युवा है जो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद तक पहुंचाने के लिए जी जान से जुटा था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हीं युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल दिया है। नरेंद्र मोदी को इल्म होना चाहिए कि यह हिन्दुस्तान का युवा है जो नेता को सिरमौर बनाना जानता है तो उसको सत्ता से उखाड़ने का भी दम रखता है। अग्नीपथ सेना भर्ती के खिलाफ बिहार के पटना सहित अन्य हिस्सों में युवा का आक्रोष चरम सीमा पर है। हरियाणा के पलवल शहर में आज युवाओं का गुस्सा सरकार के खिलाफ सड़कों पर फूटा। जगजीत शर्मा के अनुसार यह युवा वर्ग अब दंभी सरकार को नेस्तनाबूत करने का मन बना चुका है और वह दिन दूर नहीं है जब पूरे देश के युवा सड़कों पर एकजुट होकर तानाशाही सरकार की कुर्सी खींचने का काम करेंगे।