Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 फरवरी। अरावली की पहाडिय़ों में आयोजित हो रहा 38 वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में देश-विदेश से पर्यटक मेले को देखने आ रहे है और मेले का हिस्सा बन रहे है। मेले मे आने वाले पर्यटकों को मेला भ्रमण करते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करने पड़े, इसके लिए मेला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है।
मेला प्रशासन की ओर से पर्यटकों की सेवा-सुरक्षा, पीने के पानी आदि के समूचित प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ ही मेले में आने वाले पर्यटकों के स्वास्थ्य का भी विशेष तौर पर ध्यान रखने की व्यवस्था की गई है। मेला भ्रमण करने आए किसी पर्यटक की तबीयत खराब होने पर डिस्पेंसरी के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सूरजकुंड मेला परिसर के भीतर पुलिस कंट्रोल रूम के समक्ष ही स्वास्थ्य विभाग तथा सर्वोदय संस्था की ओर से संयुक्त रूप से डिस्पेंसरी स्थापित की गई है। जहां पर मेले में घूम रहे पर्यटकों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है।
सर्वोदय डिस्पेंसरी के निदेशक अमित अग्रवाल ने बताया कि मेले में ज्यादातर पर्यटक ब्लड प्रेशर, शुगर, चेस्ट पैन, चक्कर, उल्टी, बुखार आदि की शिकायत लेके आते है, जिसके बाद यहां उपस्थित चिकित्सक उनका रोग अनुसार उपचार करते है। डिस्पेंसरी में कार्यरत डा. राहुल ने पर्यटकों को सुझाव देते हुए कहा कि वे मेले में पानी की बोतल अपने साथ रखें और यदि किसी पर्यटक की नियमित रूप से दवा चल रही है तो वह उसे अपने साथ लाना न भूलें। सर्वोदय डिस्पेंसरी के जन संपर्क अधिकारी राकेश त्यागी ने बताया कि सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक यहां पर चिकित्सकों के साथ-साथ सभी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रहती है।