Faridabad NCR
मध्य रात्रि के समय लावारिस अवस्था में घूमती मिली महिला के परिजनों का पता कर उसको किया उसके परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के कुशल मार्गदर्शन व डीआईजी-कम-डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश कुमार दुग्गल के दिशा निर्देशानुसार बेहतरीन कार्य करते हुए महिला ईआरवी न0-5 बल्लभगढ़ की टीम ने मध्य रात्रि के समय लावारिस अवस्था में सड़क पर घूम रही एक महिला को उसके परिजनों का पता करके उनके हवाले करने का एक बेहतरीन कार्य किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 03 फरवरी की रात को करीब 1ः30 बजे महिला ईआरवी न0-5 बल्लभगढ़ की टीम सीकरी के पास गस्त कर रही थी। उसी समय इतनी रात को अकेली महिला सड़क पर घूमती देख टीम ने महिला के पास गाडी रोकी और उससे पूछताछ की व उसके परिजनों के बारे में जानकारी हासिल की है। जिसके बाद महिला को सुभाष कॉलोनी उसके परिजनों के पास लेकर जाया गया। उसके परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान है और वह मामूली कहासुन पर घर से निकल गई थी। उसके परिजन भी अलग-अलग जगह पर उसकी तलाश कर रहे थे। जिसके बाद महिला को सकुशल उसके परिजनों हवाले कर दिया गया। महिला के परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।