Connect with us

Faridabad NCR

राष्ट्रप्रेम की भावना मेरी माटी मेरा देश अभियान से हो रही है जागृत: विधायक सीमा त्रिखा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 17 अगस्त। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश जागरूक कार्यक्रमों से शहरी क्षेत्रों में बेहतर क्रियान्वयन में जनभागीदारी खुब हो रही है। इस अभियान के माध्यम से जन-जन तक राष्ट्र प्रेम की अलख जाग रही है। विधायक सीमा त्रिखा ने आज तिकोना पार्क स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को नमन एवं वंदन करने के लिए नौ से 30 अगस्त तक देश भर में चल रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आज सरकारी स्कूल के छात्रों द्वारा मेरी माटी मेरा देश को मानव श्रृंखला बनाकर प्रस्तुत किया गया।

उन्होंने कहा कि हमें अपने परिवार के साथ शहीदों के स्मारकों पर आना चाहिए इससे हमें और हमारी आने वाली पीढ़ी को देश के महत्व के बारे में पता चलता है। इससे हम अपनी मिट्टी से जुड़ते हैं और हमारा देश के साथ संबंध अंतरंग होता है। आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में जिलावासी राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ राष्ट्रव्यापी मेरी माटी-मेरा देश अभियान में बढ़-चढक़र भागीदार बन रहे हैं। जिलेभर में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत आमजन के दिलों में वतन की मिट्टी और आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रति असीम सम्मान व प्रेम देखने को मिल रहा है।

इस अवसर पर बीईओ डॉ. मनोज मित्तल, प्रिंसिपल धीरज सिंह, लेक्चरर पीएल शर्मा, डीपी हरबीर अधाना, श्रीमती उमा गुप्ता, सतीश अधाना और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तिकोना पार्क, फरीदाबाद के अन्य स्टाफ सदस्य और स्कूली छात्र उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com