Faridabad NCR
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रक्षाबंधन का त्यौहार सद्भावना के साथ मनाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 अगस्त प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर 21 फरीदाबाद मै राजयोगिनी हरीश दीदी के नेतृत्व में रक्षाबंधन का त्यौहार सद्भावना के साथ मनाया गया इस अवसर पर सेंटर की संचालिका ज्योति दीदी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और बाबा के बच्चों को राखी बांधकर कृतार्थ किया तथा राखी के महत्व को बताया सेक्टर 19 सेंटर की संस्थापिका हरीश दीदी ने रक्षाबंधन का संदेश देते हुए कहा कि बाबा सभी के स्वास्थ्य की रक्षा करें सभी की संपत्ति की रक्षा करें सभी की जॉब की रक्षा करें ताकि सभी प्रसन्नता पूर्वक त्योहारों को मना सकें इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है कोरोना काल चल रहा है इसलिए भारत सरकार की गाइड लाइनओं की पालना करते हुए हमें राखी के त्योहार को मनाना चाहिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए पौष्टिक आहार लेना चाहिए फास्ट फूड नहीं खाना चाहिए अपना पूजन किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए भीड़-भाड़ से बचना चाहिए तथा इस राखी के अवसर पर उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं को ही सप्रेम भेंट करना चाहिए इस अवसर पर उपहार स्वरूप डॉ एमपी सिंह ने अपने द्वारा लिखित पुस्तक कोरोना से जंग और सैनिटाइजर भेंट किया तथा सभी को राखी की शुभकामनाएं प्रदान की ताकि सभी अपने परिवारी जनों के साथ सुखी व स्वस्थ रह सकें राखी बंधवाने के बाद सभी ने बाबा के प्रसाद का आनंद लिया मैडिटेशन किया और त्योहार को रोचक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी अपनी प्रस्तुति दी