Faridabad NCR
क्षेत्र के विकास के लिए करीब 600 करोड़ की राशि मंजूर करने पर पूर्व विधायक ने जताया मुख्यमंत्री व केंद्रीय राज्यमंत्री का आभार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए 626.59 करोड़ की राशि मंजूर की है, जिसमें एनआईटी क्षेत्र के लिए करोड़ों की राशि मंजूर करने पर पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने मुख्यमंत्री व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि उक्त राशि के टैंडर 16 से 20 फरवरी तक जारी कर दिए जाएंगे, जिसके बाद क्षेत्र में विकास कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो जाएंगे। नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि पिछले करीब 178 दिनों से वह क्षेत्र की गली-गली, गांव-गांव में जनसंपर्क कर रहे है और इस दौरान उन्होंने लोगों की बिजली, पानी, सडक़, सीवरेज आदि समस्या को गंभीरता से जाना और सभी समस्याओं का मसौदा तैयार करके बार-बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास भेजा और अब मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए यह राशि क्षेत्र के विकास के लिए जारी की है, जिसके लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे एनआईटी क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार जताते है। उन्होंने कहा कि यह हमारी मेहनत की जीत है क्योंकि कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के चलते क्षेत्र में विकास कार्य बाधित हो गए थे, लेकिन उनके प्रयासों से अब फिर से क्षेत्र में विकास कार्य युद्धस्तर पर चलेंगे। उन्होंने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह केवल नौटंकी करते है, उन्हें जनता के सुख-दुख से कोई लेना देना नहीं है। नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि करीब छह महीनों के जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जाना कि क्षेत्र की जनता मोदी-मनोहर की नीतियों में आस्था जता रही है और लगातार तीसरी बार केंद्र व प्रदेश में सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है। उन्होंने कहा कि एनआईटी क्षेत्र में व्याप्त सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि इस राशि से विधानसभा 86 के वार्ड-5 बालकल्याण स्कूल पॉकेट, वैध रोड, कुमाउ मदिंर रोड, नेतराम सरिया रोड, जीवन नगर भाग-1 एंव भाग-2, वार्ड-9 नंगला इन्कलेव, नगंला से सरूरपुर वाली मुख्य रोड, सुभाष चौक से गाजीपुर रोड, लालू एसटीडी से गाजीपुर, अटल चौक से सोनिया चौक, भडाना चौक, सरंपच चौक, गजीपुर रोड, डबुआ कालोनी, डबुआ गांव, गांव बाजडी, जवाहर कालोनी डिपोजल के पास, खंड बी, कपडा कालोनी, 60 फीट रोड, दयाशकंर गिरी वाली रोड, गांव गौछि, राजीव कालोनी, संजय कालोनी की स्थिति जल्द ही सही हो उसके लिए लगभग 10 करोड के टैंडर लग गए है जिसमें वार्ड नम्बंर 3 में 4 पानी के ट्यूब्ले 14.33 लाख, दयाशकंर गिरी रोड से सोहना रोड तक सीवर लाईन 24.90 लाख, दयाशकंर गिरी रोड से सोहना रोड तक आरसीसी नाला एंव आरएमसी सडक का निर्माण 82.09 लाख, वार्ड 5 नेतराम सरिया रोड आरसीसी सडक का निर्माण 28.86 लाख, नेतराम सरिया रोड नाले का निर्माण 65.19 लाख, वैध रोड पर आरसीसी नाला एंव सडक का निर्माण 89 लाख, वार्ड 8 कपडा कालोनी में आरसीसी नाला 45.99 लाख, ई ब्लांक में गलियों का निर्माण 48.95 लाख, वार्ड 9 सरपंच चौक से शिव मदिंर तक नाले का निर्माण 14.53 लाख, अतंराम फौजी मार्ग सुभाष चौक से गाजीपुर रोड सीवर लाईन डालने का काम 48.29 लाख, हां हां काली मदिंर से हरपाल की कौठी वाय लालू एसटीडी नाले का निर्माण 37.77 लाख, आर्य समाज पाकेट सीवर लाईन एंव पानी की लाईन एंव गली का निर्माण 32.94 लाख, गुलाब पाकेट में सीवर लाईन एंव पानी की लाईन के लिए 61.23 लाख, अंतराम फोजी मार्ग से सुभाष चौक से गाजीपुर रोड तक नाले का निर्माण 53.90 लाख, प्रकाश पाकेट लालू एसटीडी पर सीवर लाईन एंव पानी की लाईन के लिए 51.46 लाख, अटल चौक से सोनिया चौक आरसीसी नाले का निर्माण 56.81 लाख, गलियों के निर्माण 78.38 लाख, भडाना चौक से काली मदिंर वाय सुभाष चौक तक नाले का निर्माण 58.26 लाख, सुभाष चौक गली 1 से 6 एंव लाला खान पाकेट में सीवर लाईन एंव पानी की लाईन के लिए 56.25 लाख के काम के टैंडर नगर निगम फरीदाबाद द्धारा लगा दिए गए है।