Connect with us

Faridabad NCR

हरियाणा व्यापार मंडल के संस्थापक एवं व्यापारी नेता स्व. लक्ष्मीचंद गुप्ता को 17वीं पुण्यतिथि पर किया याद

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 जून। हरियाणा के व्यापारियों के लौह पुरुष एवं संस्थापक हरियाणा व्यापार मंडल स्व. लक्ष्मीचंद गुप्ता को मंगलवार को उनकी 17वी पुण्यतिथि पर हरियाणा व्यापार मंडल ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन से अपने नेता का सम्मान किया। कार्यक्रम में हरियाणा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राम जुनेजा व प्रदेश सचिव नीरज मिगलानी की अध्यक्षता में विभिन्न बाजारों के प्रधानों ने भाग लिया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष राम जुनेजा व प्रदेश सचिव नीरज मिगलानी ने कहा कि 5 अगस्त 1933 को जन्मे स्व. लक्ष्मीचंद गुप्ता निष्पक्ष, निडर एवं जुझारू व्यक्तित्व के धनी थे। वे लंबे समय तक व्यापारियों के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने अपने जीवनकाल में सेल टैक्स बैरियर, महसुल चुंगी, भट्ठा टैक्स, कम्बल टैक्स, जूता टैक्स, टैंट और हलवाई टैक्स समेत अनेक काले कानूनों को समाप्त करवाया। इसके अलावा उन्होंने अनाज मंडी और सब्जी मंडी के आढ़तियों को सरकारी कीमत पर दुकानें अलॉट करवाने, प्रदेश तथा जिला स्तर पर टैक्स एडवाइजरी बोर्ड का गठन करवाने के अहम कार्य किए। वे ऐसे व्यापारी नेता थे जिन्होंने व्यापारी एकता की मिसाल कायम की। स्व. लक्ष्मीचंद गुप्ता हरियाणा के शेर थे। उनकी समस्त हरियाणा में अनूठी छाप थी जिसके लिए वे हमेशा याद किए जाते रहेंगे। वे 15 जून 2004 को इस नश्वर संसार को छोड़ गए, लेकिन वे अपने महान कार्यों के चलते हमारे दिलों में हमेशा अपनी याद बनाए रखेंगे।
श्रद्धांजलि सभा में बल्लभगढ़ मार्केट के प्रधान प्रेम खट्टर, 7-10 मार्केट के प्रधान वासदेव अरोड़ा, तिकोना ऑटो मार्केट के प्रधान देवेंद्र रातरा, बाटा चौक मार्केट के प्रधान सागर दुआ, 5 नंबर मार्केट के प्रधान बलजीत सिंह अरोड़ा, एनएच 2 मार्केट के प्रधान हरी किशन वर्मा, मैन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद के उपप्रधान रवि डूडेजा, मैन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद के सचिव राजकुमार गर्ग, एक नंबर मार्केट से विनोद आहूजा, जिला फरीदाबाद के महासचिव नवल आर्य, उपप्रधान पप्पू वर्मा, भाग-ए के प्रधान बोधराज मक्कड़, बल्लभगढ़ से हुकम चंद, किशन जुनेजा, राकेश सेठी व किशन चौधरी मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com