Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 6 सितंबर। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा आज एनएच ज़ोन 3 और सेक्टर 86 में आयोजित सेल्फ सर्टिफिकेशन जागरूकता सहित प्रॉपर्टी आईडी कैंप के माध्यम में विभिन्न विषयों से संबंधित कार्य मौके पर ही निपटाने का कार्य किया।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशा-निर्देशानुसार अधिकारियों को निम्न कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए गए।
जिसमें एनएच-3 जी पार्क में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे और इस पार्क में कैंप का आयोजन किया गया, क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी सुमन रतरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप में प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित 22 सेल्फ सर्टिफिकेशन और 20 ऑब्जेक्शन का निस्तारण किया गया।
जबकि 25000 रुपए प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में मौके पर लोगों द्वारा जमा कराया गया, उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सुधार (Correction) को साथ के साथ ही सही किया गया।
इस मौके पर 2 नए वाटर कनेक्शन और 2 सीवरेज कनेक्शन की फ़ाइलों की कार्रवाई की गई और 40,000 रुपए वाटर और सीवरेज चार्ज का भुगतान प्राप्त किया गया।
वहीं ओल्ड क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी सृष्टि बब्बर ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़ोन (सेक्टर-86) से संबंधित 130 मामलों में स्व-प्रमाणीकरण (Self Certification) तथा 35 मामलों में आपत्ति (Objection) दर्ज की गई।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशा निर्देशों पर सभी जॉन में प्रॉपर्टी टैक्स, वाटर एवं सीवरेज कनेक्शन से जुड़े कार्यों को पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए उसी के मध्यनजर कैंप के माध्यम से नागरिकों की शिकायतों का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने का कार्य निगम द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा गांव बडोली गांव और गांव सोतई में भी कैंप लगाए गए।