Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर 58 थाना पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे अलीगढ़ निवासी दो आरोपियों सत्येंद्र और कोमल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है।
आरोपी सतेंदर पिछले चार-पांच दिन से थाना सेक्टर 58 एरिया में स्थित एक कंपनी में गार्ड की नौकरी लगा था।
आरोपी ने मौका पाकर अपने दोस्त की मदद से कंपनी से एक ट्रैक्टर, एक नई मोटरसाइकिल और एक डेल का लैपटॉप चोरी कर फरार हो गया था।
जिस पर आरोपी के खिलाफ दिनांक 14 जून 2021 को भारतीय दंड संहिता की धारा 381 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने अपने विशेष सूत्रों एवं तकनीकी के माध्यम से आरोपी का पता लगाया जो कि आरोपी सामान लेकर यूपी अलीगढ़ फरार हो गया था।
जिस पर थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने अनुसंधान अधिकारी उप निरीक्षक लालचंद के नेतृत्व में एक टीम गठित की।
पुलिस टीम अलीगढ़ यूपी के लिए रवाना हुई और अलीगढ़ के इगलास थाना के अंतर्गत आने वाले करौली से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना सेक्टर 58 की पुलिस टीम ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया, रिमांड के दौरान आरोपियों से पुलिस ने मोटरसाइकिल स्प्लेंडर, ट्रैक्टर, डेल का लैपटॉप बरामद कर आज आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।