Connect with us

Faridabad NCR

मानव सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता की जा रही है

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 अप्रैल समाज सेवा को एक मिशन मान कर नर सेवा नारायण सेवा की भावना से पिछले 21 साल से जरूरतमंद भाई बहनों की हरसंभव सहायता कर रही सामाजिक संस्था मानव सेवा समिति द्वारा लॉकडाउन अविधि में भी जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता की जा रही है। समिति रेडक्रॉस के साथ मिलकर 27 मार्च से लगातार जरूरतमंद लोगों व परिवारों को  500 फूड पैकेट व 30 खाद्य सामग्री के पैकेट  बांट रही है। समिति द्वारा अब तक 9500 जरूरतमंद भाई बहनों को सहायता प्रदान की जा चुकी है। इसके अलावा ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट की कमी को देखते हुए मानव सेवा समिति रक्तदाताओं से संपर्क करके उनसे रक्तदान करा रही है। इस पुनीत कार्य में समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य तथा शहर के दानी सज्जन आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे है। यह पुनीत कार्य  मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका महिला सेल चेयरमैन उषा किरण शर्मा उनकी टीम सदस्य रमा सरना, आदर्श शर्मा, राज राठी वरिष्ठ पदाधिकारी एससी गोयल, पीपी पसरीजा, अरुण आहूजा, गौतम चौधरी, दिनेश शर्मा, रोशन लाल बोरड़, रांतिदेव गुप्ता डॉक्टर बनवारी, अमर बंसल, वीके चक्रवर्ती, बलराम गर्ग आदि के मार्गदर्शन में टीम मानव के संयोजक अमर खान के नेतृत्व में समाज सेविका हेमलता सुधा मैडम, प्रदीप टिबडेबाल, अनिल गर्ग, जेपी सिंघल, महेंद्र सर्राफ, रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स प्रिंस सचदेवा, सचिन कुमार, दीपिका के द्वारा संपन्न किया जा रहा है। शिक्षाविद प्रोफेसर एमपी सिंह, सचिव रेडक्रॉस विकास कुमार, का भी पूरा सहयोग इस मिशन को प्राप्त हो रहा है। मानव सेवा समिति की पलवल यूनिट की प्रभारी सीता वर्मा अपनी टीम के साथ पलवल जिले में जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता कर रही है कैलाश शर्मा ने कहा है कि यह मिशन सेवा आगे भी जारी रहेगी।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com