Connect with us

Faridabad NCR

संविधान में निहित आदर्शों ने निरंतर हमारे गणतंत्र को राह दिखाई : श्री बंडारू दत्तात्रेय

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 26 जनवरी। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फरीदाबाद में राज्य स्तरीय समारोह का गरिमामयी ढंग से आयोजन हुआ। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट का निरीक्षण करने के उपरांत परेड की सलामी ली। फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित समारोह से पहले राज्यपाल ने टाऊन पार्क स्थित शहीद स्मारक पर जाकर वीर बलिदानियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित  किए। हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी व डीजीपी श्री शत्रुजीत कपूर ने राज्यपाल का राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश वासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे गणतंत्र के 75 वर्षों की यात्रा कई अर्थों में ऐतिहासिक है। हमें अनेक चुनौतियों और प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा लेकिन हम विविधता में एकता के मंत्र को लेकर आगे बढ़ते रहे। हमारा देश भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित सभी संविधान निर्माताओं का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने हमें एक मजबूत और समावेशी भारत बनाने के लिए संविधान के रूप में अमूल्य सौगात दी। समावेशी और सुदृढ़ भारत की मजबूत नींव संविधान के निर्माण में पंद्रह महिला सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वर्ष 2047 में विकसित भारत  के लक्ष्य की ओर हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। संविधान में निहित आदर्शों ने निरंतर हमारे गणतंत्र को राह दिखाई है। उन्होंने कहा कि आज हम 76वां गणतंत्र दिवस मना रहें है, उसी समय प्रयागराज संगम में पवित्र महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। कुंभ और गणतंत्र दिवस दोनों ही हमारे देश की ताकत और विरासत का प्रतीक है। उन्होंने महाकवि सूरदास और 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद राजा नाहर सिंह को स्मरण करते हुए तिगांव गांव में बने जीतगढ़ स्मारक का जिक्र करते हुए नमन किया। उन्होंने हरियाणा सरकार की स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों तथा शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए चलाई गई नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने कृतज्ञता के भाव के साथ सेनानियों व वीर बलिदानियों के आश्रितों को सम्मान देने का काम किया है। देश की सीमाओं की सुरक्षा करने व युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों का सम्मान करते हुए उन्हें दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए कर दी। इसी तरह शहीदों के 416 आश्रितों को सरकारी नौकरियां भी दी है। अग्रि वीरों को राज्य में होने वाली सीधी भृत्यों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय भी सरकार ने लिया है।

राज्यपाल ने कहा कि आज हरियाणा समावेशी विकास के रूप में पूरे भारत वर्ष में एक मिसाल बन चुका है। हरियाणा सरकार सबका साथ-सबका विश्वास और सबका प्रयास की राह पर चलते हुए प्रदेश को विकास की नई बुलंदियों की ओर निरंतर ले जाने का काम कर रही है। नारी शक्ति को सशक्तिकरण के लिए भी सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसी तरह ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन पायलेट का नि:शुल्क प्रशिक्षण व ड्रोन देकर स्वावलंबी बनाया जा रहा है। प्रदेश में पांच लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत अब तक एक लाख 85 हजार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 79 राजकीय महाविद्यालय खोले है जिनमें 30 लड़कियों के लिए हैं। उन्होंने कहा कि किसान हित में भी प्रदेश सरकार ने सराहनीय कार्य किए है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में हरियाणा प्रदेश ही हैं जहां किसानों की सभी 24 फसलों की खरीद एसएसपी पर की जाती है। बीते वर्ष खरीफ सीजन में बारिश की वजह से फसलों की बुवाई में देरी के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 977 करोड़ रुपए की राशि बोनस के रूप में दी गई। युवाओं के कल्याण के लिए भी प्रदेश सरकार ने अब तक एक लाख 75 हजार सरकारी नौकरियां दी है। भविष्य में भी दो लाख युवाओं को नौकरी देने का संकल्प लिया है। हरियाणा की श्रेष्ठ खेल नीति के सुखद परिणाम के चलते प्रदेश के 11 प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में सम्मानित किया है। आज प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयुु के सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना के तहत पांच लाख रुपए वाॢषक नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने परेड का शानदार नेतृत्व करने पर ओवरऑल कमांडर प्रतीक गहलोत को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं परेड में पहले स्थान पर दुर्गा शक्ति, दूसरे स्थान पर एनसीसी आर्मी विंग-2 व तीसरे स्थान पर रही सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

विभिन्न विभागों ने निकाली बेहतरीन झांकियां
गणतंत्र दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा शानदार झांकियों का प्रदर्शन किया। इनमें हरियाणा पुलिस की साइबर अपराध पर निकाली गई झांकी प्रथम, शिक्षा विभाग की सर्व शिक्षा अभियान की झांकी द्वितीय व महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी तीसरे स्थान पर रहीं, जिन्हें राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाली सभी टीमें सम्मानित
राज्यस्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालें को सम्मानित किया गया। साथ ही समारोह में प्रतिभागी सभी स्कूलों की टीमों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इनमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी-2, साउथ एंड पब्लिक स्कूल गांव लकड़पुर, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा, शिरडी साईं बाबा स्कूल व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद की टीमों को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने राज्य स्तरीय समारोह में प्रतिभागी दलों से साथ समूह चित्र भी करवाए। वहीं सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग, हरियाणा की ओर से राज्यपाल को कार्यक्रम के फोटो भी भेंट किए गए।

इस अवसर पर फरीदाबाद के मंडल आयुक्त संजय जून, एफएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी विक्रम सिंह, सीपी सतेंद्र कुमार गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग, नगर निगम फरीदाबाद की आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास, एमसीएफ के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एडीसी साहिल गुप्ता, जिला परिषद के चेयरमैन विजय सिंह व भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com