Faridabad NCR
स्नैचिंग की वारदात को पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने मात्र 8 घंटे में सुलझाया, आरोपी से मोबाईल फोन व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल वरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी एनआईटी श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सुरजकुण्ड की पुलिस टीम चौकी दयालबाग ने स्नैचिंग की वारदात को सुलझाते हुए 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में ईशान्त और पियुष का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के शिव दुर्गा विहार लक्कड पुर फाटक के रहने वाले है। पुलिस को 07 जुलाई की रात को करीब 2.00 बजे सुचना प्राप्त हुई। सुचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आरोपियो की तालश शुरु कर दी। पुलिस टीम ASI अनिल औऱ सिपाही मुनीम ने अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से 08 जुलाई की सुबह करीब 8 बजे दोनों आरोपी ईशान्त को शिव दुर्गा विहार से तथा आरोपी पियुष को लक्कड पुर फाटक के पास से गिरफ्तार किया है। मोटरसाइकिल को शिव दुर्गा विहार से तथा मोबाईल फोन को पियुष से बरामद किया गया है। दोनों आरोपी नशा करने के आदि है। आरोपियो ने नशे की पूर्ती के लिए स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। पूछाताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपियो को सम्बंध में सभी थाना, सीआईए व चौकी को सुचना दे दी गई है।