Faridabad NCR
तावडू में डीएसपी के हत्यारों खनन माफियाओं को फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाए एवं शहीद जवान ऑफिसर को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिया जाए : एडवोकेट एल एन पाराशर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 जुलाई। फरीदाबाद सेक्टर 12 कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर ने कहा कि वह इन खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कई वर्षों से आवाज उठा रहे हैं, और उन्होंने बताया कि जिस तरीके से तावडू में एक जांबाज पुलिस अधिकारी डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या सरेआम कर दी गई यह जघन्य अपराध दर्शाता है कि अरावली को उजाड़ने वाले एवं खनन माफियाओं के हौसले कितने बुलंद है, उन्होंने यह भी बताया कि वह प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति एवं हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है की जांबाज पुलिस ऑफिसर के हत्यारों को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत केस चला कर इनको इनके अंजाम तक पहुंचाया जाए, उन्होंने शहीद जांबाज पुलिस ऑफिसर को शहीद का दर्जा देने की भी मांग करी और उनके परिजनों को शहीद के बराबर सारी सुविधाएं देने की मांग भी उठाई है,
उन्होंने यह भी कहा कि जब वह इन खनन माफियाओं और अरावली उजाड़ने वालों के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं उन्हें भी कई बार इन माफियाओं के सामने खड़ा रहने की हिम्मत दिखाई है और पुलिस के सहयोग से खनन माफियाओं के खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज करवाए हैं, एडवोकेट पराशर ने यह भी कहा कि खनन माफिया सोचते हो कि इस तरीके से किसी पुलिस अधिकारी की हत्या करके वह आसानी से अरावली को उजाड़ने में सफल हो जाएंगे तो यह उनकी बहुत बड़ी गलतफहमी है एडवोकेट पराशर ने यह कहा कि वे लगातार अब पूरे जोर-शोर से इसकी आवाज दोबारा से उठाएंगे और इन निरंकुश अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा करके ही दम लेंगे।