Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजीव नगर में जजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभा उमेश भाटी जी ने आशीष राजपूत युवा कार्यकर्ता जन नायक जनता पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ किया और साथ ही साथ सभी युवा साथियों से समाज सेवा व पार्टी की नीति को जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
इस मोके पर राजीव नगर के कार्यकर्ताओं ने उमेश भाटी का फूलों की मालाओं से स्वागत किया।फ़ीता काटने के बाद उमेश भाटी ने बोलते हुए कहा की जन नायक जनता पार्टी ताऊ देवीलाल जी के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी हे। पार्टी सुप्रीमो अजय चोटाला जी और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चोटाला जी किसान और कमेरों की हित की लड़ाई लड़ते आए हे और हमेशा लड़ते रहेंगे,जब तक दुष्यंत सरकार में हे वो किसानो को किसी भी तरीक़े का कोई भी नुक़सान नही होने देंगे। उमेश भाटी ने कहा की दुष्यंत की कार्यशेली के कारण आज हरियाणा में युवा साथी जन नायक पार्टी के साथ जुड़ना चाहते हे और पार्टी की नितियो को जन जन तक पहुँचाने के लिय आतुर हे। भाटी ने कहा की तिगाँव विधानसभा में वो ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम वो करते रहेंगे तथा छोटे छोटे कार्यालय पूरी विधानसभा में खोले जाएँगे जिससे की जनता की दिक़्क़तों को दूर करने का प्रयास किया जा सके। इस मोके पर आशीष राजपूत ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया तथा आश्वासन दिया कि वो समाज और पार्टी की सेवा के लिय हमेशा तत्पर रहेंगे।इस मोके पर गोपाल चौहान, विनीत गोस्वामी, चंचल सिंह, मनोज सिंह, विनोद राजपूत, आशीष राजपूत, अवदेश भदोरिया, चंदन कुमार, दीप कुमार, हिमांशु, अनिल मिश्रा, जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
इस मोके पर राजीव नगर के कार्यकर्ताओं ने उमेश भाटी का फूलों की मालाओं से स्वागत किया। फ़ीता काटने के बाद उमेश भाटी ने बोलते हुए कहा की जन नायक जनता पार्टी ताऊ देवीलाल जी के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी हे। पार्टी सुप्रीमो अजय चोटाला जी और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चोटाला जी किसान और कमेरों की हित की लड़ाई लड़ते आए हे और हमेशा लड़ते रहेंगे ,जब तक दुष्यंत सरकार में हे वो किसानो को किसी भी तरीक़े का कोई भी नुक़सान नही होने देंगे। उमेश भाती ने कहा की दुष्यंत की कार्यशेलि की कारण आज हरियाणा में युवा साथी जन नायक पार्टी के साथ जुड़ना चाहते हे और पार्टी की नितीयो को जन जन तक पहुँचाने के लिय आतुर हे। भाटी ने कहा की तिगाँव विधानसभा में वो ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम वो करते रहेंगे तथा छोटे छोटे कार्यालय पूरी विधानसभा में खोले जाएँगे जिससे की जनता की दिक़्क़तों को दूर करने का प्रयास किया जा सके। इस मोके पर आसिश राजपूत ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया तथा आश्वासन दिया कि वो समाज और पार्टी की सेवा के लिय हमेशा तत्पर रहेंगे। इस मोके पर गोपाल चौहान, विनीत गोस्वामी, चंचल सिंह, मनोज सिंह, विनोद राजपूत, आशीष राजपूत, अवदेश भदोरिया, चंदन कुमार, दीप कुमार, हिमांशु, अनिल मिश्रा, निशांत, नितेश, धर्मेंदर कुमार आदि सेकडो कार्यकर्ता मोज़ुद रहे