Connect with us

Faridabad NCR

मेले में हर रोज अपनों से मिला रहा खोया पाया केंद्र

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 मार्च। 35वें अंतर राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हरियाणा पुलिस का गजब  क्विक रेस्पॉन्स  दिखाई दे रहा है। यहां पर तैनात पुलिस कर्मी न केवल सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए हैं, बलिक मेले में अपनों से बिछुडऩे वालों को भी चंद मिनटों में ढूंढकर मिलने का काम कर रहे हैं।
मेले में आए फुटफॉल की बात की जाए तो अब तक लगभग साढ़े पांच लाख पर्यटक मेले का भर्मण कर चुके हैं। इस दौरान मेले 34 लोगों ने खोया पाया केंद्र में  पुलिस सहायता की गुहार लगाई। पुलिस ने भी सेवा, सुरक्षा और सहयोग की टैग लाइन को चरितार्थ करते हुए चंद मिनटों में ही पीडि़त पर्यटक की समस्या का त्वरित गति से समाधान किया।
बॉक्स:
आठ जोन में बंटे मेला परिसर में 5 प्रवेश द्वार
मेले को सुरक्षा की दृष्टि से आठ जोन में बांटा गया है,जबकि कुल 10 गेट बनाए गए हैं,जिनमें 5 प्रवेश द्वार और 5 आपातकालीन द्वार सुरक्षा के मद्देनजर बनाए गए हैं। प्रत्येक गेट पर एक फायर ब्रिगेड और एक एम्बुलेंस सहित तमाम आधुनिक उपकरण मौजूद हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके।
बॉक्स:
गेट नंबर एक,तीन और पांच पर डायल 112 की तैनाती पर्यटकों में जगा रही सुरक्षा का भाव
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गत वर्ष ही सभी जिलों में डायल 112 की व्यवस्था की है,जोकि विपरीत परिस्थितियों में  क्विक रेस्पॉन्स देते हुए आमजन के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। सूरज कुंड मेले में सुरक्षा के लिहाज से चाक चौबंद व्यवस्था के परिणाम स्वरूप मेला के एक और तीन नम्बर गेट पर डायल 112 तैनात की गई है। वहीं पांच नंबर  वीवीआइपी सिल्वर जुबली गेट पर 112 की व्यवस्था की गई है।
बॉक्स:
खोया पाया केंद्र में अब तक 34 आईं समस्या
मेला परिसर में स्थापित किए गए खोया पाया केंद्र में 19 मार्च से अब तक केवल 34 नागरिकों ने सामान की गुमशुदगी या फिर बच्चों का परिजनों से बिछुड़ जाने संबंधी अपनी समस्याएं दर्ज कराई, जिसे पुलिस की कम्युनिकेशन टीम के सदस्यों ने तुरंत सूचना के आदान प्रदान से मामलों का जल्द समाधान किया। खोया पाया केंद्र में तैनात पुलिस निरीक्षक जवाहर लाल ने बताया कि 19 मार्च से शुरू हुए मेले के पहले दिन दो,20 मार्च को 4,21 मार्च को 2और 22 मार्च को एक और 23 मार्च को 2 पर्यटकों की समस्या का त्वरित समाधान किया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 24 और 25 मार्च को क्रमश: 4-4 तथा 26 मार्च को 7, 27 को पांच और 28 मार्च को चार मामलों का त्वरित कार्यवाही करते हुए समाधान किया गया। कुल मिलाकर यही कहा जाएगा कि मेला में आने  वाले पर्यटकों को खुद का ध्यान रखना जरूरी है,मगर फिर भी खोया पाया केंद्र में पुलिस टीम द्वारा नागरिकों की समस्या का अतिशीघ्र समाधान किया जा रहा है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com