Faridabad NCR
हरियाणा टूरिज़्म कर्मचारी संघ एवं सर्व कर्मचारी संघ की राज्य कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मैगपाई पर्यटन केंद्र में हरियाणा टूरिज़्म कर्मचारी संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी की मीटिंग राज्य प्रधान सुरेश नोहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। महासचिव सुभाष देसवाल ने मीटिंग को संचालित करते हुए पर्यटन कर्मियों के हितार्थ एजेंडा विभिन्न कॉम्पलेक्शों से आये राज्य कमेटी के 17 पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। एजेंडे में अगले साल होने वाले सम्मेलन से पहले राज्य कमेटी के साथ साथ पर्यटन निगम की हर यूनिट का ऑडिट कर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।हरियाणा कोशल रोज़गार निगम के तहत लगे कर्मचारियों को भी सदस्यता अभियान में शामिल किया जाएगा। निगम में रिक्त हुए पदों पर स्थाई भर्ती, ब्लॉक ईयर 2023 की एलटीसी, निजीकरण, एचकेआरन में कार्यरत कर्मियों के वेतन व वरिष्ठता में भेदभाव, लंबित सेवा नियम, सेवा निवृत कर्मियों की देनदारी समय पर देने और वेतन का केंद्रीयकरण करने आदि माँगों को लेकर दोबारा आंदोलन शुरू किया जाएगा। मीटिंग में सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का संगठन बनाने पर भी चर्चा हुई। पेंशन के केस की सुनवाई दिसंबर में होने की संभावना है। सेवा निवृत चेअरमैन मित्रपाल राणा ने मीटिंग में आकर अपना क़ीमती समय दिया और एजेंडे का सभी पदाधिकारियों ने समर्थन किया। राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग भी जल्द बुलायी जायेगी इसलिए यूनिट के प्रधान सेक्रेट्री अपना हिसाब- किताब दुरुस्त कर मीटिंग के किए तैयार रहें।