Faridabad NCR
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेंद्र शर्मा (बबली)
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से विभिन्न प्रकार के सामाजिक विषयों को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने सांसद पंडित रमेश कौशिक, सांसद संजय भाटिया, सांसद हरविंदर कल्याण, विधायक पंडित जीएल शर्मा, पूर्व चेयरमैन पडितं वीरेंद्र शर्मा, पं मुकेश शर्मा, पं सुरेश शर्मा सहित सभा के सम्मानित लोगों के साथ मुलाकात की। जहां रोहतक में ब्राह्मणों को दी जाने वाली जमीन,ब्राह्मणों को अन्य समाज की तरह विशेष स्थान, राज्य सरकार द्वारा परशुराम जयंती को सम्मान दिवस के रूप में मनाए जाने की मांग की। इस सभी मांगों को सुन की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार में ब्राह्मणों के मान-सम्मान का विशेरूा ध्यान रखा गया है। इसके अलावा उनकी मांगों को लेकर कहा कि इन सब पर जल्द ही विचार विर्मश में आगे बढ़ाय जाएगा। इसके क्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने सभी सम्मानित महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए कहा भाजपा सरकार में सबसे अधिक ब्राह्मणों को मान-सम्मान मिला है। इसके अलावा बबली ने कहा कि इस सरकार में सभी योजनाओं का लाभ बराबर दिया जा रहा है।