Faridabad NCR
जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद की नवनिर्वाचित टीम ने संभाला कार्यभार

मंच का संचालन करते हुए बार के नवनिर्वाचित महासचिव एडवोकेट राजेंद्र गोयल ने बार के सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी बार के हितों को सर्वोपरि मानते हुए बार के सदस्यों के मान सम्मान के लिए, जीएसटी विभाग में करदाताओं व अधिवक्ता साथियों को आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए पूर्णनिष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करेगी।
बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान एडवोकेट एस के भारद्वाज ने अपने संबोधन में सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वे चैंबर्स बिल्डिंग के लिए हर संभव प्रयास करेंगे तथा बार के सदस्यों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए भरसक प्रयत्न करेंगे।
बार के सभी सदस्यों ने फूलों की होली खेली और डीजे पर जमकर मस्ती की, बार के सदस्य और कवि अशोक चंद्रवंशी ने अपनी रंगीली कविताओं के माध्यम से समा बांधा और खूब मनोरंजन किया।
इस अवसर पर बार के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व प्रधान चौ. बलबीर सिंह ने बार को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित टीम को आशीर्वाद दिया और भरोसा दिलाया कि पूरी बार एसोसिएशन नई कार्यकारिणी के साथ सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगी, कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व प्रधान सर्वश्री विजय शर्मा, आर एस गांधी, हुकम सिंह भाटी ने भी बार को संबोधित किया और नई कार्यकारिणी को हर संभव सहयोग का वायदा किया।
इस अवसर पर बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा के मेंबर सुरिंदर दत्त शर्मा, पूर्व प्रधान एस एन त्यागी, के के मिश्रा, प्रहलाद गर्ग, महेश शर्मा, आर एस गौड़, संदीप सेठी, डी आर चौधरी, राजीव गौड़, संजय कुमार डिंडे तथा वी पी शर्मा, शशिकांत सिंह, राजेश गुप्ता सहित बार के सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।