Connect with us

Faridabad NCR

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना : महेन्द्र कुमार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 नवम्बर। केन्द्र सरकार के लेबर एवं रोजगार विभाग के निदेशक और फरीदाबाद जिला के विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी महेन्द्र कुमार ने आज मंगलवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला फरीदाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को इस यात्रा के आयोजन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये फरीदाबाद में 22 नवम्बर से 21 जनवरी-2024 तक केन्द्र व हरियाणा सरकार द्वारा जनहित में योजनाओं, परियोजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर किसी प्रकार की कोई कमी न रहें।

जिन अधिकारियों को जो भी दायित्व मिला है उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। वहीं फरीदाबाद जिला के लोग उत्साह के साथ इस यात्रा का स्वागत कर इस से जानकारी प्राप्त करें।

केन्द्र सरकार के श्रम एवं रोजगार विभाग निदेशक महेंद्र कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल प्रचार वाहनों/ वैन में प्रचार सामग्री रखी जाए, जोकि लोगों में वितरित की जाए, जिससे की आमजन को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिल पाए। इसके साथ ही यात्रा का ठहराव जिन-जिन स्थानों/ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, वहां पर स्वास्थ्य जांच कैम्प और अन्य लाभान्वित योजनाओं के कैम्प लगाएं जाए। इसके साथ ही लोगों के परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान/ चिरायु कार्ड, पेंशन आदि से सम्बधी जो कार्य है या किसी प्रकार की त्रुटियां है, उनको ठीक करने के लिए भी व्यवस्था की जाए। वहीं डेलीबेसिज पर प्रचार प्रसार की डाकुमेंटरी केन्द्र सरकार की आईसी वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। क्योंकि केन्द्र सरकार गंभीरता से इसके क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार 17 स्कीमें और हरियाणा सरकार की सभी स्कीमों को इस अभियान में शामिल किया गया है।

आईआरएस महेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार का प्रयास ये हो की विकसित भारत संकल्प यात्रा हरियाणा में पूरी तरह से सफल साबित हो और जिस उद्देश्य को लेकर इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, उसमें ये सफल रहें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में विकसित भारत को लेकर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए, वहीं इसके अलावा जनता से सीधे जुड़े विभाग जैसे कृषि, बागवानी, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग इत्यादि के अधिकारी भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान साथ रहें और लोगों को अपने विभाग की योजनाओं से संबंधित जानकारी दें, जिससे की पात्र लोग उन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस दौरान संकल्प शपथ भी दिलवाई जाएगी। उन्होनें कहा कि समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया आदि प्रचार माध्यमों द्वारा भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में अधिक से अधिक प्रचार किया जाए, जिससे की लोगों को इसके बारे में पता चल पाए।

बैठक में एडीसी आनन्द शर्मा ने आईआरएस महेंद्र कुमार को जानकारी देते हुए बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिला में सम्बंधित सभी  विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई हैं। उन्होनें कहा कि में यात्रा के आयोजन के लिए 60 दिनों का रूट प्लान तैयार किया जा चुका है। उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दिशा-निर्देशों की अनुपालना में कार्य किया जाएगा। वहीं  लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ प्रचार वैन द्वारा विभागों की विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला के प्रत्येक गांव में तथा शहरी क्षेत्र के प्रत्येक   वार्डों में संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में डीसीपी पूजा वशिष्ठ, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बङखल अमित मान, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, डीआईओ लक्ष्मी नारायण मित्तल, पीओ आईसीडीएस डॉक्टर मंजू श्योराण, डीआरओ बिजेन्द्र राणा, डीडीपीओ सहित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com