Faridabad NCR
पृथला क्षेत्र का संपूर्ण विकास ही मेरी प्राथमिकता : संदीप शर्मा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ बसपा नेता एवं जिला परिषद के वार्ड नंबर-6 के पार्षद प्रतिनिधि संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने आज गांव मोहना वासियों को विकास की नई सौगात देते हुए यहां एक करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। श्री शर्मा ने गांव के बुजुर्गाे एवं मौजिज लोगों से विकास कार्याे का शिलान्यास नारियल फुड़वाकर करवाया और उन्हें आर्शीवाद लिया कि भविष्य में वह इस क्षेत्र को ऐसे ही विकास की सौगात देते रहे। इस दौरान गांव के लोगों ने संदीप शर्मा का फूल मालाओं एवं ढोल नगाड़ों की थाप से उनका स्वागत किया और उन्हें आर्शीवाद दिया कि वह ऐसे ही लायक बेटे की तरह क्षेत्र की सेवा करते रहे। इस मौके पर बसपा नेता संदीप शर्मा ने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है और इस परिवार की वह एक लायक बेटे की तरह सेवा कर रहे है, लोगों के सुख-दुख में शामिल होने की बात हो या फिर क्षेत्र में विकास कार्य करवाने की, सदैव समर्पित भावना से काम किया है और इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास ही मेरी प्राथमिकता है। श्री शर्मा ने कहा कि एक करोड़ की राशि से जो भी विकास कार्य होंगे, उससे ग्रामीणों को काफी फायदा मिलेगा और भविष्य में भी वह अन्य गांवों में इसी प्रकार विकास राशि मंजूर करवाकर विकास का यह सिलसिला जारी रहेंगे। इस अवसर पर धर्मबीर सरपंच,पन्हेडा कला, ब्लाक मेम्बर दुर्गेश नरियाला, ब्लाक वाइस चेयरमैन बिजेंद्र पन्हेडा, रमेश पंडित पन्हेडा कला, कपिल कौशिक, गजेंद्र फौजी मोहना, पूर्व सरपंच दानी, पंडित रघुबीर, जेई अजय रावल, प्रवेश शर्मा, रिंकू शर्मा, भूपेश रावत, चंद्रभान शर्मा, आकाश भारद्वाज, परमी अत्री नेताजी, लाल गयासीलाल, मनोज मंगला, मोहित, मनफूल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
