Faridabad NCR
सेवा भारती और पार्षद सोमलता भड़ाना के सहयोग से आक्सीजन लंगर सेवा की शुरूआत की गई
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 मई। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के संगठन सेवा भारती के सहयोग से आज वार्ड-24 की पार्षद श्रीमति सोमलता भड़ाना व युवा भाजपा नेता रवि भड़ाना ने आइडियल पब्लिक स्कूल जगमाल एन्कलेव अगवानपुर में आक्सीजन लंगर सेवा की शुरूआत की। इस मौके पर विभाग सेवा भारती प्रमुख विजय कुमार गुप्ता,जिला सचिव रामकुमार,महानगर कारंवा रामबहादुर,हिन्दु युवा वाहिनी से अन्नू शर्मा,हिन्दु जागरण मंच के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र मिश्रा मौजूद थे। इस मौके पर पार्षद सोमलता भड़ाना ने कहा कि में सबसे पहले केन्द्रीय मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी का इस सेवा को शुरू करवाने के लिए खासतौर पर आभार प्रकट करती हुं। उन्होनें कहा कि इन दो महान विभूतियों के कारण ही इतना बड़ा काम सफल हो पाया है। रवि भड़ाना ने कहा कि आक्सीजन लंगर सेवा शुरू होने से पूरे नहरपार क्षेत्र के ऐसे लोगों को लाभ मिलेगा जिन्हें आक्सीजन की आशिंक आवश्यकता होगी। मरीज की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे दूसरी जगह भेजा जाएगा या फिर सेक्टर-14 में ही सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे 50 बैड के अस्पताल के लिए रैफर किया जाएगा। उन्होने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए 7 आक्सीजन कन्सनट्रैटर व दो बड़े सिलैडंर यहां उपलब्ध कराए गए है ताकि मरीजों को इस बिमारी से बचाया जा सके। उन्होनें कहा कि मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर और उनके सुपुत्र वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी पूरे फरीदाबाद क्षेत्र के लिए फरिश्ते से कम नहीं है जो हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते है। विभाग सेवा भारती प्रमुख विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सेवा भारती हमेशा से ही पूरे देश के लोगों की सेवा करती आई है। कोरोना की पहली लहर में भी इस संस्था ने गरीब लोगों को सूखे राशन से लेकर उनके लिए रोजाना खाने की व्यवस्था की थी। आज भी सेवा भारती उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नहरपार क्षेत्र के लोगों के कीमती जीवन को बचाने में लगा हुआ है।