Connect with us

Faridabad NCR

डपिंग यार्ड की निशानदेही करने पहुंचे निगम कर्मचारियों को गांवों के लोगों ने लौटाया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रिवाजपुर गांव में डंपिंग यार्ड ना बनाने देने को लेकर रिवाजपुर सोशल वेलफेयर सर्घष समिति के बैनर तले चल रहे प्रर्दशन में शामिल दर्जनों गांव के लोगों के भारी विरोध के बाद आज एक बार फिर डपिंग यार्ड की निशानदेही करने पहुंचे निगम कर्मचारियों को वापिस लौटना पड़ा। रिवाजपुर सोशल वेलफेयर सर्घष समिति के अध्यक्ष नाहर सिंह चौहान ने कहा कि सरकार हमारी परीक्षा ना ले क्योकि हम यह विरोध अपनी भावी पीढी को बचाने के लिए कर रहे है। उन्होनें कहा कि डापिंग यार्ड बनने से हमारी फसल और नस्ल दोनों का नष्ट होना तय है। उन्होनें कहा कि हम यह लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगें क्योकि यदि हमने ऐसा नहीं किया तो आने वाली पीढ़ी हमे कभी माफ नहीं करेगी। समिति के ही रोहताश चौधरी ने कहा कि सरकार   रिवाजपुर,टीकावली,भोपानी,बादशाहपुर,नचौली,महावतपुर, शेरपुर ढाढर, किडावली गांव खेड़ीकला,अमन विला सोसाइटी,टीडीआई रिट्रीट व कई बीपीएल कालोनियों के हजारों लोगों के जीवन से खिलवाड़ ना करें। उन्होनें कहा कि एकता में बहुत बल होता है और अपनी आवाज को ऊपर तक पहुंचाने के लिए हमें इसी तरह संगठित रहना पड़ेगा तभी हम इस सर्घष में विजयी होगें। माला चौहान ने कहा कि हमारे इस हरे भरे और खुशहाल क्षेत्र को डापिंग यार्ड दिया जा रहा है जिसका पूरी जनता पुरजोर विरोध करती है। उन्होनेें कहा कि जहां डपिंग यार्ड बनाया जा रहा है यह एक रिहायशी इलाका है जहां लगभग 70000 से भी ज्यादा की आबादी रहती है। उन्होनें कहा कि हम सरकार से हाथ जोडक़र विनती करते है कि यहां शहर की तरह एक बड़ा टाऊन पार्क या महिला महाविद्यालय बनाया जाए जिसके लिए हम सभी तन,मन और धन से सहयोग करेगें। हमें विश्वास है कि सरकार हमारी सुनेगी। इस मौके पर नाहर सिंह चौहान,रोहतास चौधरी , माला चौहान , सुरेंद्र चौहान , विकास क़ुमार, कुलदीप त्यागी, जसराम चौहान, केहर सिंह सरपंच, मधु चौहान,बिमला, बिंदु, कविता,बीजेंद्र चौहान, उदयवीर, राजेंद्र व पवन सहित सैकड़ो गांव वाले मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com