Faridabad NCR
डपिंग यार्ड की निशानदेही करने पहुंचे निगम कर्मचारियों को गांवों के लोगों ने लौटाया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रिवाजपुर गांव में डंपिंग यार्ड ना बनाने देने को लेकर रिवाजपुर सोशल वेलफेयर सर्घष समिति के बैनर तले चल रहे प्रर्दशन में शामिल दर्जनों गांव के लोगों के भारी विरोध के बाद आज एक बार फिर डपिंग यार्ड की निशानदेही करने पहुंचे निगम कर्मचारियों को वापिस लौटना पड़ा। रिवाजपुर सोशल वेलफेयर सर्घष समिति के अध्यक्ष नाहर सिंह चौहान ने कहा कि सरकार हमारी परीक्षा ना ले क्योकि हम यह विरोध अपनी भावी पीढी को बचाने के लिए कर रहे है। उन्होनें कहा कि डापिंग यार्ड बनने से हमारी फसल और नस्ल दोनों का नष्ट होना तय है। उन्होनें कहा कि हम यह लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगें क्योकि यदि हमने ऐसा नहीं किया तो आने वाली पीढ़ी हमे कभी माफ नहीं करेगी। समिति के ही रोहताश चौधरी ने कहा कि सरकार रिवाजपुर,टीकावली,भोपानी,बादशा
