Connect with us

Faridabad NCR

तिगांव की जनता को जनसंवाद नहीं, चाहिए विकास कार्य : ललित नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : समूचे तिगांव विधानसभा में व्याप्त मूलभूत समस्याओं को लेकर क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित नागर ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ललित नागर अपने साथियों के साथ गांव-गांव, गली-गली, घर-घर दस्तक देकर लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का अवलोकन कर रहे है। इसी कड़ी में पूर्व विधायक ललित नागर ने तिगांव क्षेत्र की कई कालोनियों में पदयात्रा निकाली और लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानीं। यह पदयात्रा विनायक हॉस्पिटल अगवानपुर से शुरू होकर विभिन्न कालोनियों से होकर गुजरती हुई तिलपत गांव मंदिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान पूर्व विधायक ललित नागर ने लोगों की समस्याएं सुनीं और क्षेत्र में टूटी सडक़ों, ओवरफ्लो सीवरेज, गंदगी से भरी नालियां आदि का बारीकी से अध्ययन किया। जगह-जगह लोगों ने श्री नागर को बताया कि वह टूटी सडक़ें, गलियों में खडज़े न होने, सडक़ों पर भरे पानी से तो परेशान है ही साथ ही साथ फैमिली आईडी में करेक्शन करवाने, प्रापर्टी आईडी बनवाने में हो रही दिक्कतों के अलावा वृद्धावस्था, विकलांग व विधवा पैंशन बनवाने में हो रही समस्याओं से भी ग्रस्त है। इन समस्याओं को लेकर उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे है, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले नौ सालों से जनता समस्याओं से ग्रस्त थी, तब भाजपाईयों ने उनकी कोई सुध नहीं ली, अब जब चुनाव नजदीक आ रहे है तो वह जनसंवाद के माध्यम से लोगों के बीच जाकर झूठे विकास का राग अलापकर लोगों को गुमराह कर रहे है लेकिन तिगांव की जनता को को जनसंवाद नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर विकास कार्य चाहिए। उन्होंने कहा तिगांव क्षेत्र में सडक़ों की आज इतनी दयनीय स्थिति है कि सडक़ों पर गड्ढे नही बल्कि गड्ढों में सडक़ें बनी है, ऊपर से उन सडक़ों पर भरा गंदा पानी लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन रहा है। श्री नागर ने कहा कि कांग्रे्रस पार्टी जनता की आवाज बनकर भाजपा सरकार की सच्चाई को जनता के समक्ष उजागर करेगी ताकि आने वाले चुनावों में जनता वोट की चोट से इस सरकार को देश व प्रदेश से चलता करने का काम कर सके। इस मौके पर उदयराम नंबरदार, शंकर नंबरदार, सुंदर नेताजी, ब्रह्म प्रधान,  लवकुश मिश्रा, मेघनाथ सिंह, राजकुमार शर्मा, किशन दत्त शर्मा, अशोक रावल, डॉक्टर बाबूलाल, सत्य प्रकाश, अमरनाथ झा, जय नारायण पंडित, अखिलेश शर्मा, मुकुटपाल, मनोज नागर, राशिद चौहान, अशोक शर्मा, विनोद पंडित, अशोक पंडित, सुरेश प्रधान, गोपाल कृष्ण, राजकुमार लाला, लाल विहारी, संजू पंडित, विजय, बबलू शर्मा, हाकिम सिंह, प्रीती देवी, संतोष देवी, ज्योति देवी, बिमला देवी, सुनीता देवी, अंगूरी देवी, बबीता चौधरी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com