Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मवई फरीदाबाद वासी भूदेव ने थाना खेडीपुल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 16 अगस्त को उसकी बिल्डिंग में रहने वाला छोटू व पास की ही बिल्डिंग में रहने वाला अरुण आपस में झगडा कर रहे थे। जिसे उसने बीच बचाव कर रुकवा दिया था। जिस वजह से अरुण उससे नाराज हो गया था तथा कहने लगा वह उसे जान से मार देगा। जिसके बाद शिकायतकर्ता जब शांम को किरायणा कि दुकान पर सामान लेने गया तो अरुण एक दम से उसके सामने आ गया तथा उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमे वह घायल हो गया था। जिस संबंध में थाना खेडीपुल में संबंधित धाराओं में मामली दर्ज किया गया।
उन्होनें आगे बताया कि पुलिस टीम थाना खेडीपुल ने मामलें में कार्रवाई करते हुए अरुण वासी जिला काशगंज उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि 16 अगस्त को आरोपी अरुण व छोटू के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसमें अरुण, छोटू को डांट रहा था। उसी समय शिकायतकर्ता वहां उनका बीच बचाव करने आया। जिस वजह से अरुण उससे नाराज हो गया था तथा शिकायतकर्ता जब शाम को किरायणा की दुकान पर सामान लेने गया तो अरुण ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।