Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त साइबर अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीम द्वारा ठगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने खाता उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी को इंदौर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में आई.पी. कॉलोनी, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक कॉल आया जिसने “एलएसवी मैनेजमेंट सर्विसेज” नामक एक ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिये निवेश करने को कहा। जिसके बाद उसने निवेश के लिए एप पर दस्तावेज का काम पूरा किया और IPO के लिए 11,00,000/-रू का निवेश किया। जिसके बाद उन्होंने कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल ने कार्रवाई करते हुए अनिकेत चौधरी (22) वासी नगिन नगर रोड इंदौर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने जीजा विजय का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। खाता में ठगी के 50 हजार रूपये आये थे। आरोपी बीए तृतीय वर्ष में पढ़ रहा है। विजय को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।